वाराणसी/रामनगर: कैंट विधानसभा क्षेत्र के रामनगर अंतर्गत रामपुर वार्ड में बुधवार को विकास की दिशा में एक और अहम कदम उठाया गया। यशस्वी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने क्षेत्र में कुल ₹29.30 लाख की लागत से बनने वाले चार इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान पूरे क्षेत्र में उत्साह और सकारात्मक माहौल देखने को मिला, जहां स्थानीय नागरिकों ने विकास कार्यों का स्वागत किया।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सबसे पहले रामपुर वार्ड में राधेश्याम मौर्य के आवास से साईं के आवास तक 110 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी लागत ₹11.92 लाख है। इस अवसर पर शिलान्यास पूजन वरिष्ठ नागरिक पार्षद लल्लन सोनकर द्वारा संपन्न कराया गया। श्रीमती फिरजी देवी ने नारियल फोड़ा, जबकि शिलापट्ट का अनावरण श्रीमती आशा गुप्ता एवं श्रीमती चंद्रकला अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।
इसके बाद विधायक ने विद्या सागर मौर्य के आवास से मुन्ना मौर्य के आवास होते हुए सती मंदिर तक 120 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी अनुमानित लागत ₹12.20 लाख है। इस कार्य का पूजन वरिष्ठ नागरिक श्रीमती रमावती देवी द्वारा कराया गया। श्री रितेश पाल ने नारियल फोड़ा तथा शिलापट्ट का अनावरण मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
तीसरे चरण में रामपुर वार्ड में अरविन्द यादव के आवास से पवन मौर्या के आवास होते हुए अनिल राजभर के आवास तक 100 मीटर इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस परियोजना की लागत ₹10.31 लाख निर्धारित है। शिलान्यास पूजन वरिष्ठ नागरिक राजेन्द्र गुप्ता द्वारा कराया गया। पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव ने नारियल फोड़ा, जबकि शिलापट्ट का अनावरण अशोक जायसवाल एवं जितेंद्र पांडेय ने संयुक्त रूप से किया।
अंत में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने राहुल कसेरा के आवास से गणेश विश्वकर्मा के आवास तक 45 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी लागत ₹4.87 लाख है। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक दुर्गा प्रसाद कसेरा द्वारा पूजन कराया गया। भइया लाल सोनकर ने नारियल फोड़ा तथा शिलापट्ट का अनावरण रितेश राय एवं राजकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि रामनगर और विशेष रूप से रामपुर वार्ड में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि इन मार्गों के निर्माण से स्थानीय लोगों को जलभराव, कीचड़ और आवागमन की वर्षों पुरानी समस्याओं से स्थायी राहत मिलेगी। विधायक ने यह भी कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास तभी संभव है जब हर गली, हर मोहल्ले तक मजबूत और टिकाऊ सड़कें पहुंचें।
इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर आत्मीय अभिनंदन किया। कार्यक्रम में संतोष सिंह, बृजेश पाल, विनोद पटेल, मीना सोनकर, राधेश्याम दुबे, हंसराज यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पूरे आयोजन के दौरान विकास, विश्वास और सहभागिता का संदेश स्पष्ट रूप से देखने को मिला। रामपुर वार्ड के नागरिकों ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में ऐसे ही विकास कार्यों की निरंतरता से क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेंगी।
वाराणसी: रामनगर में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹29.30 लाख के चार मार्ग निर्माण का किया शिलान्यास

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर के रामपुर वार्ड में ₹29.30 लाख की लागत से चार इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
Category: uttar pradesh varanasi infrastructure
LATEST NEWS
-
लुधियाना : विदेशी महिला को गोली मारी, दोस्त ने राइड पर न जाने पर किया हमला
लुधियाना में उज्बेकिस्तान की महिला को दोस्तों ने गोली मारी, राइड पर जाने से मना करने पर हुई घटना; दो आरोपी गिरफ्तार
BY : SUNAINA TIWARI | 19 Dec 2025, 12:09 AM
-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीदरलैंड के विदेश मंत्री से की मुलाकात, रक्षा सहयोग पर हुई चर्चा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीदरलैंड के विदेश मंत्री से मुलाकात कर द्विपक्षीय सुरक्षा व रक्षा सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की और एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए।
BY : SUNAINA TIWARI | 18 Dec 2025, 11:57 PM
-
दिल्ली में दिखेंगे ट्यूलिप के रंग, खास संदेशों संग सजेंगे सड़कें और पार्क
नई दिल्ली नगर परिषद इस बार ट्यूलिप को खास संदेशों और थीम आधारित डिजाइनों के माध्यम से प्रस्तुत कर रही है।
BY : SUNAINA TIWARI | 18 Dec 2025, 11:42 PM
-
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने पांच न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश पद पर पदोन्नत करने की सिफारिश भेजी
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने पांच उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीशों के पद के लिए पांच न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है।
BY : SUNAINA TIWARI | 18 Dec 2025, 11:37 PM
-
तवांग कांफ्रेंस पर चीन की आपत्तिजनक प्रतिक्रिया, तिब्बत-अरुणाचल पर असहजता दिखी
तवांग में दलाई लामा कांफ्रेंस पर चीन ने कड़ी आपत्ति जताई, अरुणाचल को दक्षिणी तिब्बत बताकर सांस्कृतिक अतिक्रमण करार दिया।
BY : SUNAINA TIWARI | 18 Dec 2025, 11:31 PM
