वाराणसी: रामनगर/नवरात्रि की पावन बेला में जब पूरा काशी धाम भक्ति और उत्सव के रंगों से सराबोर है, वहीं रामनगर के दुर्गा पंडालों में मंगलवार का दिन कुछ विशेष हो गया। वाराणसी कैंट विधानसभा के लोकप्रिय, यशस्वी और जनप्रिय युवा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने माँ दुर्गा के पंडालों में पहुँचकर श्रद्धा और आस्था से नवाया शीश।
जगह-जगह पंडालों में देवी माँ की अद्वितीय भव्यता और चैतन्य आभा ने वातावरण को दैवीय बना दिया था। पंडालों की भव्य सजावट, बिजली की झिलमिलाती झालरें और माँ के दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब मानो यह संदेश दे रहा था कि यह केवल पर्व नहीं, बल्कि आस्था का महाकुंभ है।
जैसे ही विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पंडालों में प्रवेश किया, वातावरण "जय माता दी" के जयकारों से गूंज उठा। आयोजक समितियों ने उनका भव्य स्वागत किया, अंगवस्त्र पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। विधायक ने विनम्र भाव से कहा, कि "माँ जगत जननी शेरावाली सब पर अपनी कृपा बरसाएँ। वह शक्ति की अधिष्ठात्री हैं, उनकी कृपा से ही जगत में संतुलन और सद्भाव बना है। माँ दुर्गा का यह उत्सव केवल पूजा का अवसर नहीं, बल्कि समाज को संगठित और ऊर्जावान बनाने का भी पर्व है।"
उनकी वाणी और भावपूर्ण शब्दों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को गहराई तक प्रभावित किया। ऐसा लगा मानो श्रद्धा, राजनीति और सामाजिक समर्पण का सुंदर संगम एक ही मंच पर साकार हो उठा हो।
इस अवसर पर रामनगर के प्रमुख नागरिक और आयोजक, संतोष द्विवेदी, सृजन श्रीवास्तव, रितेश पाल, राहुल कसेरा, राजकुमार सिंह, मुन्ना समेत अनेकों श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में विधायक के जनसंपर्क और सरल स्वभाव की सराहना करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति ने दुर्गा पूजा उत्सव में चार चाँद लगा दिए।
रामनगर की पावन धरती पर माँ दुर्गा के भव्य दरबार और विधायक सौरभ श्रीवास्तव की उपस्थिति का यह संगम लंबे समय तक लोगों की स्मृतियों में जीवंत रहेगा। यह केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि समाज और संस्कृति की आत्मा को संजोने का जीवंत चित्र था, जिसमें आस्था की धारा और जननेता का समर्पण एकाकार हो गया।
वाराणसी: रामनगर में माँ दुर्गा के पंडालों में गूँजी श्रद्धा की गूंज, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नवाया शीश

वाराणसी के रामनगर में नवरात्रि के दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने दुर्गा पंडालों का दौरा किया और माँ दुर्गा से सभी के लिए मंगल कामना की।
Category: uttar pradesh varanasi festival
LATEST NEWS
-
वाराणसी: जीएनएम छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, युवक पर धमकी व प्रताड़ना का आरोप
वाराणसी में जीएनएम छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल करने व धमकी देने के आरोप में एक युवक पर एफआईआर दर्ज हुई है।
BY : Palak Yadav | 22 Dec 2025, 02:13 PM
-
चांदी की बढ़ती कीमतों ने वाराणसी के सर्राफा बाजार की चिंता बढ़ाई, ग्राहकी घटी
वाराणसी में चांदी की कीमतें 80 हजार से 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के करीब पहुंचीं, जिससे सर्राफा बाजार में ग्राहकी ठप है।
BY : Palak Yadav | 22 Dec 2025, 01:56 PM
-
कोडिन सिरप विवाद पर सीएम योगी का दो टूक जवाब, विपक्ष पर किया तीखा प्रहार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कोडिन सिरप से एक भी मौत न होने का दावा किया, विपक्ष पर भ्रमित करने का आरोप लगाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 22 Dec 2025, 01:49 PM
-
वृंदावन में ठंड और कोहरे के बावजूद बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
घने कोहरे और भीषण सर्दी के बावजूद रविवार को वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे व्यवस्थाएं चरमराई।
BY : Palak Yadav | 22 Dec 2025, 01:41 PM
-
बांग्लादेश: अफवाह पर भीड़ ने निर्दोष दीपू चंद्र दास की हत्या, जांच में सच उजागर
मयमनसिंह में ईशनिंदा के झूठे आरोप पर दीपू चंद्र दास को भीड़ ने मार डाला, जांच में आरोप बेबुनियाद पाए गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 22 Dec 2025, 01:23 PM
