चंदौली (नौगढ़): तहसील सभागार में शनिवार को नौगढ़ बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। समारोह में हाल ही में निर्वाचित पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेकर अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता, प्रशासनिक अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिससे आयोजन की गरिमा और महत्व और बढ़ गया।
शपथ ग्रहण के उपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि बार एसोसिएशन की ताकत उसकी एकजुटता में निहित है। यदि सभी सदस्य मिलकर पारदर्शिता और आपसी सहयोग के साथ कार्य करेंगे तो संगठन स्वतः मजबूत होगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान और अधिकारों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य (स्नातक) आशुतोष सिन्हा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि बार एसोसिएशन न्यायिक व्यवस्था की रीढ़ है। अधिवक्ताओं की एकता और सक्रिय भूमिका से ही न्यायालय परिसर में सकारात्मक वातावरण बनता है। विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी विकास मित्तल ने भी अपने संबोधन में बार और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
समारोह में अध्यक्ष रामचंद्र यादव के साथ महामंत्री अंगद और उपाध्यक्ष बिमलेश यादव ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने कहा कि उनका लक्ष्य अधिवक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान, न्यायालय परिसर में मूलभूत सुविधाओं में सुधार और युवा अधिवक्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान करना है। उन्होंने दोहराया कि संगठन तभी सशक्त बनेगा जब हर सदस्य अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सक्रिय भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम का संचालन केएन मौर्या ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह, तहसीलदार अनुराग सिंह, रामजियावन, एडवोकेट विजय बहादुर, जिलाजीत यादव, ग्राम प्रधान यशवंत सिंह, शेरू यादव, सत्यनारायण यादव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह का समापन आपसी सहयोग और संगठनात्मक मजबूती के संकल्प के साथ हुआ, जिससे नौगढ़ बार एसोसिएशन के नए कार्यकाल की सकारात्मक और सशक्त शुरुआत मानी जा रही है।
