News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

गोरखपुर: NEET छात्र का फिल्मी अंदाज में अपहरण, एक्स बॉयफ्रेंड समेत चार गिरफ्तार

गोरखपुर: NEET छात्र का फिल्मी अंदाज में अपहरण, एक्स बॉयफ्रेंड समेत चार गिरफ्तार

गोरखपुर में NEET छात्र के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सभी आरोपियों को दबोचा।

गोरखपुर में बुधवार की रात एक नाबालिग NEET छात्र का फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया गया। घटना को अंजाम देने वालों में छात्रा का एक्स बॉयफ्रेंड और उसके नाबालिग साथी शामिल थे, जो लड़की से उसकी दोस्ती को लेकर नाराज थे। मामला सामने आते ही पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया और पुलिस ने मुख्य सड़कों से लेकर एंट्री पॉइंट्स तक नाकाबंदी शुरू कर दी।

पुलिस को मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक महराजगंज के पनियरा क्षेत्र का रहने वाला यह छात्र गोरखपुर में एक स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ता है और शहर के बैंक रोड स्थित एक कोचिंग संस्थान में NEET की तैयारी करता है। इसी कोचिंग में उसकी एक लड़की से दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच हुई बातचीत लड़की के पूर्व प्रेमी को पसंद नहीं आई। उसने इसे रोकने की कोशिश की लेकिन जब छात्र ने बात करना बंद नहीं किया तो उसने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की योजना बना ली।

बुधवार शाम योजना के अनुसार चारों आरोपी कोचिंग सेंटर के बाहर कार लेकर पहुंच गए। छात्र को किसी बहाने से कार में बैठाया गया और बातचीत के दौरान उसे थप्पड़ मारा गया। छात्र ने विरोध किया और शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी उसे लेकर तेज रफ्तार से भागने लगे। यह देखकर साथ पढ़ने वाले छात्रों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी।

सूचना मिलते ही शहर की पुलिस हरकत में आ गई। एसपी सिटी अभिनव त्यागी और CO कैंट योगेंद्र सिंह स्वयं मौके पर निकले और पूरे शहर में नाकाबंदी करवा दी। कुछ देर बाद रेलवे स्टेशन के पास एक संदिग्ध बलेनो कार दिखाई दी। पुलिस को देखते ही कार चालक ने रफ्तार और बढ़ा दी, जिसके बाद पीछा करते हुए पुलिस शाहपुर बिछिया क्षेत्र तक पहुंची। बढ़ते दबाव को देखते हुए आरोपी कार को PAC गेट के पास छोड़कर फरार हो गए।

कार की तलाशी के दौरान अपहृत छात्र अंदर मौजूद मिला और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यह पूरी कार्रवाई सिर्फ 45 मिनट के भीतर पूरी हो गई। पुलिस ने दो संदिग्ध नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है जबकि चार अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पकड़े गए युवकों से पूछताछ जारी है और उनके आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि यह मामला पूरी तरह व्यक्तिगत दुश्मनी और आवेश में की गई हरकत का उदाहरण है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। घटना के बाद शहर के कोचिंग सर्कल और छात्र समुदाय में चिंता का माहौल है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS