गोरखपुर में बुधवार की रात एक नाबालिग NEET छात्र का फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया गया। घटना को अंजाम देने वालों में छात्रा का एक्स बॉयफ्रेंड और उसके नाबालिग साथी शामिल थे, जो लड़की से उसकी दोस्ती को लेकर नाराज थे। मामला सामने आते ही पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया और पुलिस ने मुख्य सड़कों से लेकर एंट्री पॉइंट्स तक नाकाबंदी शुरू कर दी।
पुलिस को मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक महराजगंज के पनियरा क्षेत्र का रहने वाला यह छात्र गोरखपुर में एक स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ता है और शहर के बैंक रोड स्थित एक कोचिंग संस्थान में NEET की तैयारी करता है। इसी कोचिंग में उसकी एक लड़की से दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच हुई बातचीत लड़की के पूर्व प्रेमी को पसंद नहीं आई। उसने इसे रोकने की कोशिश की लेकिन जब छात्र ने बात करना बंद नहीं किया तो उसने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की योजना बना ली।
बुधवार शाम योजना के अनुसार चारों आरोपी कोचिंग सेंटर के बाहर कार लेकर पहुंच गए। छात्र को किसी बहाने से कार में बैठाया गया और बातचीत के दौरान उसे थप्पड़ मारा गया। छात्र ने विरोध किया और शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी उसे लेकर तेज रफ्तार से भागने लगे। यह देखकर साथ पढ़ने वाले छात्रों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी।
सूचना मिलते ही शहर की पुलिस हरकत में आ गई। एसपी सिटी अभिनव त्यागी और CO कैंट योगेंद्र सिंह स्वयं मौके पर निकले और पूरे शहर में नाकाबंदी करवा दी। कुछ देर बाद रेलवे स्टेशन के पास एक संदिग्ध बलेनो कार दिखाई दी। पुलिस को देखते ही कार चालक ने रफ्तार और बढ़ा दी, जिसके बाद पीछा करते हुए पुलिस शाहपुर बिछिया क्षेत्र तक पहुंची। बढ़ते दबाव को देखते हुए आरोपी कार को PAC गेट के पास छोड़कर फरार हो गए।
कार की तलाशी के दौरान अपहृत छात्र अंदर मौजूद मिला और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यह पूरी कार्रवाई सिर्फ 45 मिनट के भीतर पूरी हो गई। पुलिस ने दो संदिग्ध नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है जबकि चार अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पकड़े गए युवकों से पूछताछ जारी है और उनके आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि यह मामला पूरी तरह व्यक्तिगत दुश्मनी और आवेश में की गई हरकत का उदाहरण है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। घटना के बाद शहर के कोचिंग सर्कल और छात्र समुदाय में चिंता का माहौल है।
गोरखपुर: NEET छात्र का फिल्मी अंदाज में अपहरण, एक्स बॉयफ्रेंड समेत चार गिरफ्तार

गोरखपुर में NEET छात्र के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सभी आरोपियों को दबोचा।
Category: breaking news uttar pradesh crime
LATEST NEWS
-
जापान में 7.2 तीव्रता का भूकंप, उत्तरी तट पर सुनामी अलर्ट जारी, लोगों में दहशत
जापान के उत्तरी तट पर 7.2 तीव्रता का भूकंप, तटीय क्षेत्रों में 3 मीटर तक ऊंची सुनामी लहरों की चेतावनी जारी की गई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 09:09 PM
-
वाराणसी: समाजसेवी अम्बरीष सिंह भोला ने अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई FIR
वाराणसी में समाजसेवी अम्बरीष सिंह भोला ने पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर व नूतन पर सोशल मीडिया पर मानहानि का केस किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 07:53 PM
-
वाराणसी: मंदिरों में उगाही पर पुलिस का सख्त एक्शन, दो दिन में 43 दलाल गिरफ्तार
काशी विश्वनाथ व काल भैरव मंदिरों में श्रद्धालुओं से उगाही के आरोप में पुलिस ने दूसरे दिन 17 दलालों को गिरफ्तार किया.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 06:59 PM
-
वाराणसी: कफ सिरप तस्करी का बड़ा नेटवर्क बेनकाब, 7 करोड़ के रैकेट में 2 गिरफ्तार
वाराणसी में पुलिस ने फर्जी कागजातों से ड्रग लाइसेंस लेकर करोड़ों के अवैध कफ सिरप की तस्करी करने वाले दो मुख्य कारोबारियों को गिरफ्तार किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 06:57 PM
-
काशी तमिल संगमम् के चौथे समूह ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन, भव्य स्वागत
काशी तमिल संगमम् के चौथे समूह ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया, जहां भव्य स्वागत और पारंपरिक रीति-रिवाजों से अभिनंदन हुआ।
BY : Palak Yadav | 08 Dec 2025, 02:43 PM
