News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

हरहुआ: ओवरलोड डंपरों से सड़कें क्षतिग्रस्त, आवागमन हुआ मुश्किल, धूल का अंबार

हरहुआ: ओवरलोड डंपरों से सड़कें क्षतिग्रस्त, आवागमन हुआ मुश्किल, धूल का अंबार

हरहुआ में ओवरलोड डंपरों की आवाजाही से सड़कें खराब हो गई हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा और धूल की समस्या बढ़ गई है।

हरहुआ : अहरक मोड़ से गढ़वा मार्ग तक पिछले एक सप्ताह में ओवरलोड मिट्टी और बालू लदे डंपरों तथा ट्रैक्टरों की लगातार आवाजाही ने स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। रात में बिना रोकटोक चल रहे इन भारी वाहनों के कारण सड़क की स्थिति तेजी से खराब हो रही है। कई जगहों पर सड़क फट गई है और सतह पर गहरी दरारें दिखाई देने लगी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किसी भी समय धंस सकती है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि ओवरलोड डंपरों के गुजरने से सड़क पर बिछी गिट्टी और तरकुल पूरी तरह दब गई है और सतह पर सिर्फ मिट्टी और धूल बच गई है। कई स्थानों पर सड़क के किनारे भारी मात्रा में मिट्टी जमा हो गई है, जिससे रास्ता काफी संकरा हो गया है। दोपहिया वाहन चालकों को टूटी और फिसलन भरी सड़क पर संभलकर निकलना पड़ रहा है। कई लोग सुरक्षित मार्ग से गांव पहुंचने के लिए लंबा चक्कर लगाने को मजबूर हैं।

वाराणसी बाबतपुर मार्ग पर भी इसी तरह की समस्या देखने को मिल रही है। नाले के पास एक निर्माणाधीन मकान के लिए ओवरलोड डंफरों के लगातार आने जाने से सड़क की पटरी मिट्टी से भर गई है। नाले पर मिट्टी डालकर डंपरों को निकाला जा रहा है, जिससे सड़क पर सूखी मिट्टी की मोटी परत जम गई है। दिन भर वाहनों की आवाजाही से हवा में धूल का घना गुबार उठता है, जिसके कारण राहगीरों, दुकानदारों और आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि परिवहन विभाग और पुलिस की निगरानी पूरी तरह नदारद है। रात में दर्जनों ओवरलोड डंपर बिना जांच और बिना किसी रोकटोक के गुजर जाते हैं। लगातार शिकायतों के बावजूद न तो उनके खिलाफ कार्रवाई की गई और न ही सड़क की मरम्मत शुरू हुई है। लोगों ने जिला प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि ओवरलोड वाहनों पर नियंत्रण लगाया जा सके और क्षतिग्रस्त मार्गों का पुनर्निर्माण समय पर हो सके। स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि स्थिति जल्द न सुधरी तो कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS