News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: कैंट स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते यात्री का पैर फिसला, RPF ने बचाई जान

वाराणसी: कैंट स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते यात्री का पैर फिसला, RPF ने बचाई जान

वाराणसी कैंट स्टेशन पर बेगमपुरा एक्सप्रेस में चढ़ते समय एक यात्री का पैर फिसल गया, जिसे RPF जवानों ने तत्काल बचाकर बड़ा हादसा टाल दिया।

वाराणसी: कैंट रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर रविवार को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया, जब लखनऊ जाने के लिए बेगमपुरा एक्सप्रेस में चढ़ रहा एक यात्री अचानक फिसल गया। ट्रेन चलने ही वाली थी और यात्री का संतुलन बिगड़ते ही वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसने की स्थिति में आ गया। इसी दौरान वहां गश्त पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने बिना एक पल गंवाए महज तीन सेकेंड के भीतर यात्री को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जवानों की इस तत्परता से यात्री की जान बच गई और प्लेटफार्म पर मौजूद लोग भी कुछ देर के लिए सन्न रह गए।

इस घटना के संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि क्यू आर टी जीआरपी के हेडकांस्टेबल अमित पवार और कॉन्स्टेबल विश्राम मीणा की ड्यूटी रविवार दोपहर पौने एक बजे प्लेटफार्म नंबर 9 पर थी। उसी समय बेगमपुरा एक्सप्रेस संख्या 12237 अपने निर्धारित समय पर प्लेटफार्म से रवाना होने वाली थी। दोनों जवान ट्रेन के प्रस्थान तक प्लेटफार्म पर निगरानी कर रहे थे। इसी बीच एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगा और उसका पैर अचानक फिसल गया, जिससे उसकी स्थिति बेहद खतरनाक हो गई।

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक के अनुसार जैसे ही जवानों की नजर फिसलते यात्री पर पड़ी, उन्होंने तत्काल उसे पकड़कर पूरी ताकत से बाहर की ओर खींच लिया। लगभग उसी समय प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने भी चेन पुलिंग कर दी, जिससे ट्रेन रुक गई। ट्रेन के रुकते ही यात्री को पूरी तरह सुरक्षित कर लिया गया और बाद में वह दोबारा ट्रेन में बैठ सका। घटना के बाद मौके पर मौजूद यात्रियों ने जवानों की सूझबूझ और तेजी की सराहना की। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने भी हेडकांस्टेबल अमित पवार और कॉन्स्टेबल विश्राम मीणा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सतर्कता और जिम्मेदारी ने एक कीमती जान बचा ली, जो रेलवे सुरक्षा बल की कर्तव्यनिष्ठा का जीवंत उदाहरण है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS