News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

हर-हर महादेव के जयघोष के बीच पीएम मोदी ने किया नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आगाज, दिया टीम फर्स्ट का मंत्र

हर-हर महादेव के जयघोष के बीच पीएम मोदी ने किया नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आगाज, दिया टीम फर्स्ट का मंत्र

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का वर्चुअल उद्घाटन किया, दिया 'टीम फर्स्ट' का मंत्र।

वाराणसी: धर्म और संस्कृति की नगरी काशी रविवार को खेल भावना के एक अद्भुत संगम की गवाह बनी। वाराणसी के सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ। इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। आयोजन की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश भर से आई 58 टीमें इस महाकुंभ में भाग ले रही हैं। दोपहर ठीक 12 बजे जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली इस आयोजन से जुड़े, पूरा स्टेडियम 'हर-हर महादेव' के गगनभेदी नारों से गूंज उठा। प्रधानमंत्री ने भी अपनी चिर-परिचित शैली में 'नमः पार्वती पतये हर-हर महादेव' के जयघोष के साथ स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों, कोच और हजारों कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। काशी में पहली बार आयोजित हो रही इस स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल उनका हौसला बढ़ाया, बल्कि बनारसी अंदाज में उनसे संवाद स्थापित कर सबका दिल जीत लिया। उन्होंने भोजपुरी कहावत का जिक्र करते हुए कहा, "बनारस के जानल चाहत हउआ त बनारस आवे के पड़ी... अब आप सभी बनारस आ गए हैं तो यहां की संस्कृति को भी समझ जाएंगे।" खेल के महत्व को राष्ट्र निर्माण से जोड़ते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वॉलीबॉल हमें 'टीम फर्स्ट' का महत्वपूर्ण संदेश देता है। यह खेल सिखाता है कि कोई भी जीत व्यक्तिगत नहीं होती, बल्कि जब पूरी टीम जीतती है, तभी हर खिलाड़ी की जीत होती है। उन्होंने इसी भावना को देश के परिप्रेक्ष्य में रखते हुए कहा कि आज हमारे देश में भी 'इंडिया फर्स्ट' की भावना सर्वोपरि है, जहाँ सामूहिक प्रयास ही राष्ट्र की सफलता का आधार हैं।

समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति ने माहौल में चार चांद लगा दिए। इससे पूर्व, सुबह 11:00 बजे से ही स्टेडियम में भाजपा कार्यकर्ताओं और खेल प्रेमियों का जमावड़ा शुरू हो गया था। सभी की निगाहें सीएम योगी के आगमन और पीएम मोदी के वर्चुअल संबोधन पर टिकी थीं। कार्यकर्ता 'मोदी-योगी जल्दी आवा' और 'हर-हर महादेव' के नारे लगा रहे थे। ठीक 11:22 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिगरा स्टेडियम पहुंचे, जहाँ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मंच पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और महापौर अशोक तिवारी ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इसके बाद राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' के गायन के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए काशी में खेल सुविधाओं के विस्तार पर प्रकाश डाला।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने 11:40 बजे अपने संबोधन में पिछली सरकारों पर तीखा प्रहार करते हुए वर्तमान खेल परिदृश्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज जब हमारे खिलाड़ी एशियन गेम्स या कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने जाते हैं, तो स्वयं प्रधानमंत्री उनसे बात करते हैं और वापसी पर उनसे मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाते हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले की सरकारों में खेल आयोजनों की आड़ में भ्रष्टाचार का खेल खेला जाता था, लेकिन आज पारदर्शिता और खिलाड़ियों का सम्मान प्राथमिकता है। उन्होंने गर्व से कहा कि पीएम मोदी की काशी में हो रहे इस आयोजन को पूरा देश देख रहा है और आज भारतीय खिलाड़ियों की वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान बन चुकी है।

इस भव्य आयोजन के लिए सिगरा स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया था। रंग-बिरंगे झंडे, चैंपियनशिप के विशाल बैनर और होर्डिंग पूरे परिसर की शोभा बढ़ा रहे थे। 11:15 बजे तक स्टेडियम दर्शकों और खिलाड़ियों से पूरी तरह भर चुका था। इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ शहर उत्तरी विधायक रवींद्र जायसवाल, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, विधायक टी. राम, जिलाध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा सहित कई अन्य गणमान्य नेता उपस्थित रहे। काशी के इतिहास में यह आयोजन न केवल खेलों को बढ़ावा देने वाला है, बल्कि 'फिट इंडिया' और 'खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया' के संकल्प को भी नई दिशा प्रदान करता है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS