लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढों की मरम्मत शुरू भदैंया के पास राहत का काम तेज
लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुल्तानपुर जिले के भदैंया क्षेत्र में लंबे समय से परेशान कर रहे गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया गया है। छह वर्ष पहले बनी आरसीसी सड़क पर जगह जगह टूटन के कारण बड़े गड्ढे बन गए थे जिससे रोजाना आवागमन करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। तेज रफ्तार वाहनों के लिए यह स्थिति दुर्घटनाओं का कारण बन रही थी और कई वाहन चालकों के टायर भी क्षतिग्रस्त हो रहे थे।
स्थानीय लोगों रामकुमार सिंह मनोज पांडेय मनीष सिंह और सुबोध यादव ने इस समस्या को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत की थी। शिकायत के बाद एनएचएआई ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमवार से मरम्मत कार्य शुरू करा दिया। इसके तहत भदैंया के लोहरामऊ क्षेत्र में टूटी हुई आरसीसी सड़क की मरम्मत की जा रही है।
कार्यस्थल पर मौजूद मेट दर्शन सिंह ने बताया कि एक लेन का काम पूरा कर लिया गया है जिससे उस ओर से यातायात आंशिक रूप से सुचारू हो गया है। दूसरी लेन की मरम्मत का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है और इसे जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि दोनों ओर से यातायात पूरी तरह सामान्य हो सके।
एनएचएआई के सहायक महाप्रबंधक प्रवीन कटियार ने कहा कि सड़क के सभी गड्ढों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जा रहा है। उनका कहना है कि मरम्मत कार्य पूरा होते ही इस मार्ग पर यात्रा अधिक सुरक्षित और सुगम हो जाएगी। स्थानीय लोगों ने भी उम्मीद जताई है कि काम समय पर पूरा होने से उन्हें रोजाना की परेशानी से राहत
