प्रयागराज के गंगापार क्षेत्र में उतरांव थाना अंतर्गत बड़गांव में शनिवार शाम उस समय अफरा तफरी मच गई जब युवकों के दो गुटों के बीच विवाद के बाद तोड़फोड़ और कथित फायरिंग की घटना सामने आई। हाईवे के बगल सर्विस रोड के पास हुए इस विवाद में एक पक्ष के दर्जनभर से अधिक युवकों ने दूसरे गुट पर हमला कर दिया। इस दौरान दो बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और मौके पर हंगामे की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार शाम गोली चलने जैसी आवाज सुनकर बड़गांव के कई लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। वहां देखा गया कि तीन युवक खेतों की ओर भाग रहे थे जबकि चकरोड पर खड़ी दो बाइकों में तोड़फोड़ की जा रही थी। दर्जनभर से अधिक युवक मौके पर मौजूद थे। लोगों के शोर मचाने पर हमलावर बाइक से फरार हो गए। इसी बीच खेत के रास्ते भाग रहे तीन युवकों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना मिलने पर उतरांव पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। क्षतिग्रस्त दोनों बाइकों को भी जब्त कर लिया गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह सरायइनायत क्षेत्र का रहने वाला है और अपने दो दोस्तों के साथ बड़गांव स्थित सर्विस रोड पर आया था। वहां कुछ अन्य परिचितों से बातचीत हो रही थी कि तभी आठ से दस बाइकों से दर्जनभर से अधिक युवक वहां पहुंचे और बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया। बात मारपीट तक पहुंच गई जिसके बाद वे लोग दो बाइकों से भागने लगे और हमलावरों ने उनका पीछा किया।
पुलिस ने देर रात दो अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया है। सभी से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपितों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि घटना के वास्तविक कारण और इसमें शामिल सभी लोगों की भूमिका स्पष्ट हो सके।
इस संबंध में उतरांव थाना प्रभारी प्रीतम तिवारी ने बताया कि फिलहाल फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है। दो बाइकों में तोड़फोड़ की गई है और कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
