प्रयागराज में पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ऑनलाइन ठगी बढ़ी, टेलीग्राम-व्हाट्सएप टास्क से युवा शिकार

3 Min Read

प्रयागराज में पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर बढ़ रही ऑनलाइन ठगी, युवा हो रहे शिकार

प्रयागराज में पार्ट टाइम नौकरी और घर बैठे कमाई के नाम पर ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर अपराधी बेरोजगार युवाओं और अतिरिक्त आय की तलाश कर रहे लोगों को आसान कमाई का लालच देकर अपने जाल में फंसा रहे हैं। हाल के दिनों में राजापुर निवासी सत्येंद्र कुमार और मुट्ठीगंज के रजनीश जैसे कई युवक इस तरह की ठगी का शिकार हो चुके हैं जिससे शहर में चिंता का माहौल है।

साइबर पुलिस के अनुसार ठग सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप के जरिए लोगों की गतिविधियों पर नजर रखते हैं। इसके बाद गूगल रिव्यू लिखने फेसबुक के जरिए किसी कंपनी का प्रचार करने या टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर टास्क देने जैसे ऑफर भेजे जाते हैं। शुरुआत में कुछ छोटे भुगतान कर भरोसा जीता जाता है और फिर बड़े टास्क के नाम पर हजारों रुपये ठग लिए जाते हैं।

गंगानगर राजापुर निवासी सत्येंद्र कुमार के टेलीग्राम पर वर्क फ्रॉम होम का संदेश आया जिसमें घर बैठे अच्छी कमाई का दावा किया गया। संपर्क करने पर उन्हें अलग अलग ऑनलाइन टास्क दिए गए और धीरे धीरे उनसे 1 लाख 14 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। बाद में उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इसी तरह मुट्ठीगंज निवासी रजनीश के व्हाट्सएप पर आए लिंक के जरिए ठगों ने पहले एक व्यू के बदले 50 रुपये दिए और फिर अलग अलग टास्क के नाम पर 71 हजार रुपये हड़प लिए।

पुलिस का कहना है कि कई पीड़ित स्थानीय थानों और साइबर थाने में शिकायत दर्ज करा चुके हैं लेकिन अपराधी अलग अलग राज्यों और डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल करते हैं जिससे उन्हें पकड़ना चुनौतीपूर्ण हो जाता है। इसके बावजूद साइबर पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है।

साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और पार्ट टाइम जॉब से जुड़ी वेबसाइट या कंपनी की पूरी जांच पड़ताल के बाद ही कोई कदम उठाएं। किसी अज्ञात व्यक्ति के कहने पर तुरंत पैसा ट्रांसफर न करें और अनाधिकृत वेबसाइटों से दूर रहें। यदि किसी प्रकार की साइबर ठगी होती है तो तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि साइबर अपराधी लगातार नए तरीके अपना रहे हैं। ऐसे में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। घर बैठे कमाई के लुभावने ऑफर के पीछे छिपे खतरे को समझना और जागरूक रहना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत बन गई है।