प्रयागराज में बदलेगा मौसम का मिजाज 28 जनवरी को बारिश के आसार ठंड बढ़ने की संभावना
प्रयागराज में मौसम एक बार फिर करवट लेने के संकेत दे रहा है। संगम नगरी में सोमवार रात से ही आसमान में बादलों की मौजूदगी बनी हुई है और मंगलवार सुबह भी धूप पूरी तरह निकल नहीं सकी। बादलों और सूरज के बीच लुकाछिपी का असर दिन की शुरुआत से ही महसूस किया जा रहा है जिससे मौसम में नमी बढ़ गई है और बारिश की संभावना मजबूत होती दिख रही है।
मौसम विभाग के अनुसार 28 जनवरी को प्रयागराज में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बादलों की घेराबंदी के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट आने के आसार हैं। हालांकि न्यूनतम तापमान बढ़कर 12.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है लेकिन बादलों की वजह से दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। इसका असर यह होगा कि दिन में भी ठंड का अहसास बना रह सकता है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में हाल के दिनों में हुई बर्फबारी और बारिश का प्रभाव अब मैदानी इलाकों में दिखाई देने लगा है। इसी वजह से प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल रहा है। मंगलवार और बुधवार को कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के साथ हल्की तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है। यदि बारिश होती है तो ठंड में और इजाफा हो सकता है।
कुल मिलाकर बादलों की सक्रियता के चलते अगले दो से तीन दिनों तक प्रयागराज में मौसम बदला हुआ रह सकता है। तापमान में गिरावट और बारिश की स्थिति बनने पर शीतलहर जैसे हालात भी बन सकते हैं। ऐसे में लोगों को ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। मौसम में इस बदलाव का असर जनजीवन के साथ साथ दैनिक गतिविधियों पर भी पड़ सकता है
