पूर्वांचल में नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार का बड़ा नेटवर्क उजागर हुआ है। वाराणसी, जौनपुर, भदोही और आसपास के जिलों में फैले इस रैकेट ने लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों रुपये का कोडीनयुक्त कफ सीरप और प्रतिबंधित दवाओं का अवैध कारोबार किया। जांच में पता चला है कि लंबे समय से कई लोग इस धंधे से जुड़कर माल कमाकर करोड़पति बन चुके हैं। कई आरोपित फरार हैं, जबकि कई जांच शुरू होने से पहले ही अंडरग्राउंड हो गए। मामला राजनीतिक रूप से गर्माने के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इस पूरे नेटवर्क की बड़ी मछलियां अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
भदोही जिले में कोडीनयुक्त कफ सीरप और कैप्सूल की बिक्री के आरोप में महेंद्र मेडिकल एजेंसी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर कुमार सौमित्र की जांच में पाया गया कि बायोहब कोविड नाम की 8640 शीशियां और प्यूराक्सिविन स्पास के 72480 कैप्सूल बिना किसी पर्चे और रिकार्ड के बेचे गए। मेडिकल एजेंसी संचालक संजीव गुप्ता पर मामला दर्ज कर लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है। अमवाकला, तिउरी और चौरी क्षेत्र के तीन अन्य मेडिकल स्टोर भी जांच से पहले बंद मिले, जहां भी कोडीनयुक्त दवा की बिक्री की पुष्टि हुई है। इन सभी पर क्रय विक्रय पर रोक लगाने का नोटिस चस्पा कर दिया गया।
जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि कानपुर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक फर्म ने जून 2024 से जुलाई 2025 के बीच महेंद्र मेडिकल एजेंसी को 25 इनवाइस में 302 बॉक्स कोडीनयुक्त कफ सीरप और प्यूरोक्सविन कैप्सूल बेचे। इससे संकेत मिलता है कि यह अवैध कारोबार काफी बड़े स्तर पर चल रहा था।
जौनपुर में 42 करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाली कोडीनयुक्त कफ सीरप की तस्करी सामने आई है। इस मामले में वाराणसी निवासी शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला जायसवाल को मास्टर माइंड बताया गया है। भोला जायसवाल के नाम पर रांची स्थित शैली ट्रेडर्स फर्म से जौनपुर के 12 थोक व्यवसायियों के नाम पर लाखों शीशियां बिल में दिखाई गईं, लेकिन वास्तविक रूप से यह माल बिहार, झारखंड, बंगाल और बांग्लादेश तक तस्करी किया गया। गुरुवार को 12 फर्म संचालकों के खिलाफ तहरीर देने के बाद शुक्रवार को सप्लायर पिता पुत्र को भी आरोपित बना दिया गया।
पूरे मामले में शैली ट्रेडर्स रांची, पूर्वांचल एसोसिएट जौनपुर, गुप्ता ट्रेडिंग सुजानगंज, मिलन ड्रग्स, स्टार इंटर प्राइजेज, श्री मेडिकल एजेंसी और कई अन्य फर्मों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस अब पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग जिलों में दबिश दी जा रही है।
इस बड़े खुलासे ने पूर्वांचल में अवैध दवा कारोबार की जड़ें कितनी गहरी हैं, यह स्पष्ट कर दिया है। पुलिस और औषधि विभाग की टीमों ने कहा कि जांच आगे और व्यापक की जाएगी, क्योंकि कई लिंक अभी भी सामने आने बाकी हैं।
पूर्वांचल में करोड़ों का नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार उजागर, कई आरोपित फरार

पूर्वांचल में कोडीनयुक्त कफ सीरप और प्रतिबंधित दवाओं के करोड़ों के अवैध कारोबार का बड़ा नेटवर्क उजागर।
Category: uttar pradesh bhadohi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: कैंट विधायक ने शिवपुरवा में ₹6.05 लाख के दो मार्ग निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
वाराणसी के कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शिवपुरवा में ₹6.05 लाख के दो सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया, विकास को मिली गति.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 22 Nov 2025, 08:19 PM
-
वाराणसी: रामनगर में सपा ने मनाई मुलायम सिंह यादव की जयंती, किया वृक्षारोपण
समाजवादी पार्टी ने वाराणसी में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर वृक्षारोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, सामाजिक न्याय का संदेश दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 22 Nov 2025, 06:28 PM
-
चंदौली: केमिस्ट हत्याकांड की जांच वाराणसी तक फैली, करोड़ों की जमीन विवाद से जुड़ा मामला
चंदौली में दवा कारोबारी रोहितास पाल की हत्या की जांच वाराणसी तक फैली, करोड़ों की जमीन विवाद और एक स्थानीय अपराधी की संलिप्तता का संदेह है।
BY : Tanishka upadhyay | 22 Nov 2025, 04:42 PM
-
अयोध्या: राम मंदिर ध्वजारोहण की तैयारी तेज, 48 घंटे में फोरलेन सड़क तैयार
प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या आगमन की संभावना से राम मंदिर ध्वजारोहण की तैयारी तेज, 48 घंटे में बनी फोरलेन सड़क
BY : Shriti Chatterjee | 22 Nov 2025, 04:20 PM
-
मऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, बारात से लौट रहे युवक की कार नाले में गिरी, मौत
मऊ के हलधरपुर में बारात से लौट रहे इक्कीस वर्षीय युवक की कार नाले में गिरी, दर्दनाक मौत से परिवार में छाया मातम।
BY : Tanishka upadhyay | 22 Nov 2025, 04:18 PM
