News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

प्रयागराज: माघ मेला 2026 की तैयारी, रेलवे ने भीड़ नियंत्रण के लिए उठाया बड़ा कदम

प्रयागराज: माघ मेला 2026 की तैयारी, रेलवे ने भीड़ नियंत्रण के लिए उठाया बड़ा कदम

माघ मेला 2026 के लिए रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ कम करने हेतु कई प्रमुख ट्रेनों को सूबेदारगंज, फाफामऊ और छिवकी से 47 दिन चलाने का फैसला किया है।

प्रयागराज में माघ मेला 2026 की तैयारियों को लेकर रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। हर साल मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचते हैं, जिससे जंक्शन स्टेशन पर भारी भीड़ का दबाव पड़ता है। इस बार भीड़ को बेहतर तरीके से नियंत्रित करने और यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से सूबेदारगंज, फाफामऊ और छिवकी स्टेशनों से करने का फैसला किया है। यह व्यवस्था 2 जनवरी 2026 से शुरू होकर लगातार 47 दिनों तक प्रभावी रहेगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्रयागराज एक्सप्रेस 12417 अब प्रयागराज जंक्शन के बजाय सीधे सूबेदारगंज स्टेशन से चलेगी। वापसी में यह सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर वहीं पहुंचेगी। इसी क्रम में प्रयागराज लालगढ़ एक्सप्रेस 12403 भी सूबेदारगंज से ही रात 11 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी और सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर वापस आएगी।

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस 22438 का संचालन भी 12 से 25 जनवरी तक सूबेदारगंज से किया जाएगा। यह ट्रेन रात 12 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर लौटेगी। इसके अतिरिक्त 22437 और 12275 का प्रस्थान समय बदलकर 10 बजकर 35 मिनट से बढ़ाकर 12 बजकर 30 मिनट किया गया है।

राजधानी एक्सप्रेस और अन्य सुपरफास्ट ट्रेनों को भी सूबेदारगंज में अस्थायी ठहराव दिया गया है। इनमें नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी, नई दिल्ली हावड़ा राजधानी, नई दिल्ली राजेंद्रनगर राजधानी, कोलकाता राजधानी, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, बाड़मेर हावड़ा सुपरफास्ट और आनंद विहार जोगबनी एक्सप्रेस शामिल हैं। रेलवे का कहना है कि इस कदम से जंक्शन पर भीड़ का भार काफी कम होगा और यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में आसानी होगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन में भी बदलाव किए गए हैं। प्रयागराज गोरखपुर वंदे भारत 22550 अब फाफामऊ स्टेशन से चलेगी। यह 13 जनवरी से 25 जनवरी तक दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर फाफामऊ ही वापस आएगी। चोपन प्रयागराज एक्सप्रेस 13309 और 13310 को छिवकी स्टेशन से संचालित किया जाएगा।

इसके अलावा दस जोड़ी लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। दानापुर उधना, पटना एर्णाकुलम, छपरा जालना, पुणे बनारस, रांची लोकमान्य तिलक, अहमदाबाद पटना, सिकंदराबाद दानापुर, दादर बलिया, गोरखपुर दादर और रामेश्वरम बनारस अब प्रयागराज जंक्शन को bypass करते हुए रामबाग और छिवकी से गुजरेंगी।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि माघ मेला के दौरान भीड़ प्रबंधन और यात्री सुविधा को देखते हुए यह सभी बदलाव जरूरी थे। सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया जाएगा और सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई जाएगी ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS