काशी विश्वनाथ धाम में रविवार की सुबह भक्तिभाव और उत्साह से भरी दिखाई दी। जैसे ही सूर्य की पहली किरण गंगा द्वार पर पहुंची, पूरा परिसर जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के ध्वजारोहण से पहले देश भर में एक विशेष आध्यात्मिक वातावरण बन रहा है और काशी में इसका प्रभाव और भी गहरा महसूस हुआ। श्रद्धालु सुबह से ही गंगा द्वार पर एकत्र होने लगे थे। मंदिर की ओर जाती गलियों में शांत भाव से चलते लोग अपने भीतर की श्रद्धा और उत्साह को सहजता से व्यक्त कर रहे थे। गंगा किनारे की ठंडी हवा और घंटियों की हल्की ध्वनि के बीच भक्तों ने राम भक्ति से जुड़ी प्रार्थनाएं और भजन गुनगुनाना शुरू किया, जिससे माहौल और भी गरिमामय हो गया। श्री रामचंद्र कृपालु भजमन और राम आ गए हैं जैसे भजनों की धुन पूरे परिसर में फैल गई। भजनों की इन स्वर लहरियों ने सुबह को एक पवित्र और भावनात्मक अनुभूति में बदल दिया। श्रद्धालुओं ने भारत की सुख समृद्धि और कल्याण के लिए सामूहिक प्रार्थना भी की, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हुए।
अयोध्या में होने वाले भव्य ध्वजारोहण की प्रतीक्षा काशी में भी साफ दिखाई दे रही है। काशी विश्वनाथ धाम में मौजूद लोगों का कहना था कि यह समय केवल उत्सव का नहीं बल्कि देश की आस्था और संस्कृति के संगम का भी प्रतीक है। कई भक्तों ने बताया कि यहां की दिव्यता और राम भक्ति का संगम अयोध्या की शुभ घड़ी को और भी विशेष बना देता है। आयोजन से जुड़े राजेश शुक्ला ने जानकारी दी कि 25 नवंबर को देश भर में विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाएगा और इसी अवसर पर अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर के भव्य शिखर पर केसरिया धर्म ध्वजा फहराई जाएगी। उन्होंने कहा कि हिंदू परंपरा में मंदिर के शिखर पर ध्वजा फहराना अत्यंत प्राचीन और पवित्र माना जाता है। गरुड पुराण के अनुसार मंदिर पर लहराता ध्वज देवता की उपस्थिति का संकेत होता है और जिस दिशा में वह लहराता है, उसे पवित्र माना जाता है। शास्त्रों में ध्वज को देवता की महिमा शक्ति और संरक्षण का प्रतीक बताया गया है। काशी में रविवार की सुबह दिखाई दिया यह दृश्य आने वाले दिनों में होने वाले उत्सव की पवित्र झलक जैसा था जिसने हर भक्त को आध्यात्मिक रूप से और भी जोड़ दिया।
काशी विश्वनाथ धाम में गूंजे जय श्रीराम के उद्घोष, अयोध्या उत्सव से पहले दिखा उल्लास

काशी विश्वनाथ धाम में श्रीराम मंदिर के ध्वजारोहण से पहले जय श्रीराम के उद्घोष गूंजे, भक्तों में दिखा उत्साह का माहौल।
Category: uttar pradesh varanasi religious
LATEST NEWS
-
वाराणसी: दीनदयाल अस्पताल में महिला मरीज से वार्ड बॉय ने किया दुष्कर्म, कमेटी ने की पुष्टि
वाराणसी के दीनदयाल अस्पताल में वार्ड बॉय ने महिला मरीज से दुष्कर्म और ब्लैकमेल किया, जांच समिति ने आरोपों की पुष्टि की है।
BY : Shriti Chatterjee | 24 Nov 2025, 11:27 AM
-
काशी तमिल संगमम 4: बीएचयू में दक्षिण भारतीय संस्कृति पर फोटो प्रतियोगिता आयोजित
काशी तमिल संगमम 4 के तहत बीएचयू में दक्षिण भारतीय सभ्यता व वास्तुकला पर फोटो प्रतियोगिता हुई, 30 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
BY : Garima Mishra | 24 Nov 2025, 11:25 AM
-
वाराणसी: जमीनी रंजिश में हिंसक भिड़ंत, जंसा में दो पक्षों की मारपीट से गांव में तनाव
वाराणसी के जंसा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक महिला और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
BY : Yash Agrawal | 24 Nov 2025, 11:13 AM
-
लखनऊ: 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी की रिहर्सल में दिखा देश-विदेश की संस्कृतियों का संगम
लखनऊ में 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी की रिहर्सल हुई, जिसमें देश-विदेश के छात्रों ने पारंपरिक वेशभूषा में एकता व देशभक्ति का प्रदर्शन किया।
BY : Tanishka upadhyay | 24 Nov 2025, 11:05 AM
-
वाराणसी: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन चुनाव प्रक्रिया शुरू, 69 पदों पर होगी स्पर्धा
वाराणसी में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के 69 पदों पर चुनाव प्रक्रिया सोमवार से शुरू हुई, डॉक्टरों में उत्साह है।
BY : Shriti Chatterjee | 24 Nov 2025, 11:01 AM
