काशी विश्वनाथ धाम में रविवार की सुबह भक्तिभाव और उत्साह से भरी दिखाई दी। जैसे ही सूर्य की पहली किरण गंगा द्वार पर पहुंची, पूरा परिसर जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के ध्वजारोहण से पहले देश भर में एक विशेष आध्यात्मिक वातावरण बन रहा है और काशी में इसका प्रभाव और भी गहरा महसूस हुआ। श्रद्धालु सुबह से ही गंगा द्वार पर एकत्र होने लगे थे। मंदिर की ओर जाती गलियों में शांत भाव से चलते लोग अपने भीतर की श्रद्धा और उत्साह को सहजता से व्यक्त कर रहे थे। गंगा किनारे की ठंडी हवा और घंटियों की हल्की ध्वनि के बीच भक्तों ने राम भक्ति से जुड़ी प्रार्थनाएं और भजन गुनगुनाना शुरू किया, जिससे माहौल और भी गरिमामय हो गया। श्री रामचंद्र कृपालु भजमन और राम आ गए हैं जैसे भजनों की धुन पूरे परिसर में फैल गई। भजनों की इन स्वर लहरियों ने सुबह को एक पवित्र और भावनात्मक अनुभूति में बदल दिया। श्रद्धालुओं ने भारत की सुख समृद्धि और कल्याण के लिए सामूहिक प्रार्थना भी की, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हुए।
अयोध्या में होने वाले भव्य ध्वजारोहण की प्रतीक्षा काशी में भी साफ दिखाई दे रही है। काशी विश्वनाथ धाम में मौजूद लोगों का कहना था कि यह समय केवल उत्सव का नहीं बल्कि देश की आस्था और संस्कृति के संगम का भी प्रतीक है। कई भक्तों ने बताया कि यहां की दिव्यता और राम भक्ति का संगम अयोध्या की शुभ घड़ी को और भी विशेष बना देता है। आयोजन से जुड़े राजेश शुक्ला ने जानकारी दी कि 25 नवंबर को देश भर में विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाएगा और इसी अवसर पर अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर के भव्य शिखर पर केसरिया धर्म ध्वजा फहराई जाएगी। उन्होंने कहा कि हिंदू परंपरा में मंदिर के शिखर पर ध्वजा फहराना अत्यंत प्राचीन और पवित्र माना जाता है। गरुड पुराण के अनुसार मंदिर पर लहराता ध्वज देवता की उपस्थिति का संकेत होता है और जिस दिशा में वह लहराता है, उसे पवित्र माना जाता है। शास्त्रों में ध्वज को देवता की महिमा शक्ति और संरक्षण का प्रतीक बताया गया है। काशी में रविवार की सुबह दिखाई दिया यह दृश्य आने वाले दिनों में होने वाले उत्सव की पवित्र झलक जैसा था जिसने हर भक्त को आध्यात्मिक रूप से और भी जोड़ दिया।
काशी विश्वनाथ धाम में गूंजे जय श्रीराम के उद्घोष, अयोध्या उत्सव से पहले दिखा उल्लास

काशी विश्वनाथ धाम में श्रीराम मंदिर के ध्वजारोहण से पहले जय श्रीराम के उद्घोष गूंजे, भक्तों में दिखा उत्साह का माहौल।
Category: uttar pradesh varanasi religious
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर पुलिस ने जान पर खेलकर नाकाम की गौ-तस्करी, फिल्मी स्टाइल में दबोचे गए गौ तस्कर
रामनगर पुलिस ने अदम्य साहस दिखाते हुए गौतस्करों के मंसूबों को नाकाम किया, 10 गोवंशीय पशुओं को सुरक्षित मुक्त कराया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 11 Jan 2026, 09:46 PM
-
वाराणसी: गंगा में अवैध नावों का जाल, 1217 लाइसेंस पर दौड़ रही 3000 से अधिक नावें
वाराणसी में गंगा नदी में लाइसेंस से कहीं अधिक नावों का संचालन हो रहा है, जिससे प्रदूषण और बड़े हादसे का खतरा बढ़ गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 11 Jan 2026, 08:04 PM
-
वाराणसी राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप, केरल ने रेलवे को हराकर जीता महिला खिताब
वाराणसी में संपन्न हुई राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के महिला वर्ग में केरल ने रोमांचक मुकाबले में भारतीय रेलवे को 3-2 से हराकर खिताब जीता।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 11 Jan 2026, 08:01 PM
-
वाराणसी: लक्सा पुलिस ने शराब तस्कर को 38 शीशी अवैध शराब संग किया गिरफ्तार
वाराणसी की लक्सा पुलिस ने विशेष अभियान में अरुण शर्मा नामक शराब तस्कर को 38 शीशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Jan 2026, 09:22 PM
-
वाराणसी: रामनगर के लाल राजू यादव ने रचा इतिहास, सृजन कोचिंग के तराशे हीरे का हुआ अग्निवीर में चयन
रामनगर के सृजन कोचिंग के छात्र राजू यादव का भारतीय सेना की अग्निवीर योजना में चयन हुआ, पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Jan 2026, 08:00 PM