News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बजरडीहा में सामुदायिक भवन व व्यायामशाला की रखी नींव

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बजरडीहा में सामुदायिक भवन व व्यायामशाला की रखी नींव

बजरडीहा वार्ड में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सामुदायिक भवन और व्यायामशाला की नींव बुजुर्गों के हाथों रखवाई।

वाराणसी: कैन्ट विधानसभा क्षेत्र में विकास और जनसुविधाओं के विस्तार की कड़ी में बुधवार को एक और महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया। बजरडीहा वार्ड के बड़ी पटिया स्थित प्राचीन श्री दक्षिणेश्वर हनुमान जी मंदिर प्रांगण, जो स्थानीय आस्था का एक प्रमुख केंद्र है, अब जनसेवा के एक नए स्वरूप में निखरने जा रहा है। यहाँ स्थानीय नागरिकों की দীর্ঘलंबित मांगों को पूरा करते हुए क्षेत्रीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने विवाह घर, सार्वजनिक व्यायामशाला, अत्याधुनिक शौचालय, स्नानागार और परिसर के बाह्य स्थल विकास कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया। लगभग ₹24.92 लाख की लागत से होने वाला यह निर्माण कार्य न केवल क्षेत्र की बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा, बल्कि सामाजिक आयोजनों के लिए एक सुलभ स्थान भी उपलब्ध कराएगा।

शिलान्यास समारोह के दौरान एक बेहद भावुक और प्रेरक दृश्य देखने को मिला, जब विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने राजनीति से ऊपर उठकर भारतीय संस्कृति और संस्कारों का परिचय दिया। शिलान्यास के मुख्य पूजन के लिए विधायक ने स्वयं आगे न आकर, क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक जीत नारायण जी को आमंत्रित किया और उन्हीं के कर-कमलों से विधि-विधान के साथ भूमि पूजन संपन्न कराया। इस अवसर पर विधायक की मौजूदगी में क्षेत्रीय पार्षद श्यामआसरे मौर्य ने नारियल फोड़कर शुभ कार्य का आगाज किया, जबकि शिलापट्ट का अनावरण मंडल अध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल और गोविंद वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। विधायक की इस पहल ने वहां मौजूद जनसमूह का दिल जीत लिया और यह संदेश दिया कि विकास कार्यों में बड़ों का आशीर्वाद सर्वोपरि है।

कार्यक्रम के दौरान माहौल पूरी तरह से उत्साहजनक रहा। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इस मौके पर केवल औपचारिकताएं नहीं निभाईं, बल्कि वहां उपस्थित समाज के हर वर्ग के साथ आत्मीय संवाद भी स्थापित किया। उन्होंने कार्यक्रम में पधारे वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति और समर्पित भाजपा कार्यकर्ताओं का पुष्पगुच्छ और माला पहनाकर गर्मजोशी से अभिनंदन किया। मंदिर प्रांगण में हो रहे इस निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला, क्योंकि विवाह घर और व्यायामशाला के बन जाने से गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों को शादी-विवाह और युवाओं को सेहत बनाने के लिए एक उचित स्थान अपने ही वार्ड में मिल सकेगा।

इस गरिमामयी आयोजन में संगठन और समाज के कई गणमान्य लोग साक्षी बने। प्रमुख रूप से महानगर महामंत्री अशोक पटेल, ब्रिजबल्लभ, शशांक प्रजापति, सतीश, धर्मेंद्र रामलखन, आशिष, सागर सिंह, ओम प्रकाश, राम जी और सुरेंद्र पाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में इस विकास कार्य की सराहना की और विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS