शाहजहांपुर: पुलिस महकमे की अनुशासन व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने एक बार फिर सख्त और स्पष्ट संदेश दिया है। चौक कोतवाली क्षेत्र से जुड़े दो सिपाहियों का आपत्तिजनक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच और तथ्यों के अवलोकन के बाद दोनों सिपाहियों का तबादला कर दिया गया, जिससे विभाग में स्पष्ट संदेश गया है कि अनुशासन से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वायरल ऑडियो में सामने आए आचरण को पुलिस प्रशासन ने विभागीय मर्यादा के विपरीत माना। इसे पुलिस की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला कृत्य मानते हुए पुलिस अधीक्षक ने बिना किसी देरी के प्रशासनिक कदम उठाया। कार्रवाई के तहत एक सिपाही को सिंधौली थाना और दूसरे सिपाही को तिलहर थाना स्थानांतरित किया गया है। यह तबादला तत्काल प्रभाव से लागू किया गया, ताकि मामले की गंभीरता और अनुशासन के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता स्पष्ट हो सके।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने इस अवसर पर साफ शब्दों में कहा कि पुलिस बल की गरिमा, अनुशासन और जनता के विश्वास से कोई भी समझौता स्वीकार नहीं है। विभाग की छवि धूमिल करने वाले किसी भी प्रकार के आचरण पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह किसी भी स्तर का कर्मी क्यों न हो। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान और निजी आचरण में भी नियमों और आचार संहिता का पालन अनिवार्य है।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हलचल देखी जा रही है। अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि अब अनुशासनहीनता पर तत्काल और निर्णायक कार्रवाई होगी। एसपी की इस सख्ती को विभागीय सुधार और व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। वहीं, आमजन के बीच भी यह संदेश गया है कि पुलिस प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों को लेकर गंभीर है और गलत आचरण करने वालों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।
