वाराणसी: रामनगर/धार्मिक नगरी वाराणसी का रामनगर क्षेत्र एक बार फिर अध्यात्म और भक्ति के अद्भुत संगम का साक्षी बनने जा रहा है। पुराने रामनगर स्थित श्री साईं उत्सव वाटिका में 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का आयोजन बड़े ही श्रद्धा, उल्लास और भव्यता के साथ किया जाएगा। यह आयोजन समस्त श्रद्धालुओं के लिए एक दिव्य अवसर लेकर आ रहा है, जहां श्रीकृष्ण भक्ति की धारा प्रवाहित होगी और कथा पावन वातावरण में भक्तों को मोक्ष और आत्मशांति की अनुभूति कराएगी।
इस अद्भुत कथा महोत्सव का वाचन परम पूज्य श्री कृष्णदास जी महाराज (वृंदावन) के मुखारविंद से किया जाएगा। वे अपने मधुर वचनों और भक्ति रस से श्रोताओं को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं में इस प्रकार विलीन कर देंगे कि मानो द्वापर युग का दृश्य सजीव हो उठा हो। श्री महाराज ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण मात्र करने से जीवन के समस्त कष्टों का नाश होता है, और मनुष्य के जीवन में ज्ञान, प्रेम तथा भक्ति का संचार होता है।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री मुरारी लाल यादव (एडवोकेट), जो कि क्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवी भी हैं, ने बताया कि यह कथा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि एक सामूहिक भक्ति पर्व है जो समाज में प्रेम, एकता और सद्भाव का संदेश देता है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित इस पुण्य अवसर में सम्मिलित होकर धर्म लाभ प्राप्त करें। श्री यादव ने कहा "यह कथा हमारे पुरखों की परंपरा और भक्ति भावना का जीवंत प्रतीक है। हम सबके लिए यह सौभाग्य की बात है कि वृंदावन से श्री कृष्णदास महाराज जैसे विद्वान वक्ता हमारे नगर में पधार रहे हैं।"
कार्यक्रम का आयोजन शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक प्रतिदिन होगा, जिसमें भक्ति संगीत, कथा प्रवचन और आरती का दिव्य वातावरण रहेगा। साईं उत्सव वाटिका को रंग-बिरंगी रोशनियों और पुष्प सज्जा से सुसज्जित किया जा रहा है, जिससे पूरा क्षेत्र एक आध्यात्मिक उत्सव का रूप ले चुका है। आयोजन समिति के सदस्य राजू यादव (पार्षद, वार्ड नं. 65) और आनंद यादव एडवोकेट ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कथा महोत्सव को अधिक भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है ताकि श्रद्धालु अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त कर सकें।
कथा के दौरान प्रतिदिन भक्ति गीत, संकीर्तन और प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई है। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग, जलपान, और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। स्थानीय युवाओं और स्वयंसेवकों ने मिलकर इस महोत्सव को सफल बनाने की पूरी तैयारी कर ली है।
इस अवसर पर रामनगर और आसपास के इलाकों के हजारों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। सभी लोग बड़े उत्साह के साथ इस दिव्य आयोजन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जहां एक ओर कथा के मधुर शब्दों से वातावरण पवित्र होगा, वहीं दूसरी ओर भक्ति रस से सराबोर यह आयोजन लोगों के हृदय में भक्ति, प्रेम और सदाचार का दीप जलाएगा।
श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव न केवल धर्म का उत्सव है, बल्कि यह वह आध्यात्मिक संगम है जो जनमानस को भगवान श्रीकृष्ण की असीम करुणा से जोड़ देता है। श्रद्धालु इस पावन सप्ताह में आकर न केवल कथा श्रवण का पुण्य प्राप्त करेंगे, बल्कि जीवन में भक्ति, शांति और आनंद की अनुभूति भी करेंगे।
तो आइए 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक, श्री साईं उत्सव वाटिका, पुराना रामनगर, वाराणसी में भक्ति के इस अद्वितीय महोत्सव का हिस्सा बनें और श्रीकृष्ण प्रेम के सागर में डुबकी लगाएं।
वाराणसी: रामनगर में भक्ति रस से सराबोर होगा वातावरण, कल से आरंभ होगी श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन

रामनगर में 7 अक्टूबर से भव्य श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, वृंदावन के कृष्णदास जी महाराज देंगे प्रवचन, श्रद्धालु भक्ति में लीन होंगे।
Category: uttar pradesh varanasi religious
LATEST NEWS
-
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने लखनऊ आवास के बाहर हंगामा किया, न्याय की मांग
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने लखनऊ स्थित आवास के बाहर हंगामा करते हुए पति पर बेवफाई का आरोप लगाया और न्याय की मांग की।
BY : Shriti Chatterjee | 06 Oct 2025, 02:59 PM
-
वाराणसी कैंट गोदौलिया रोपवे नए साल से होगा शुरू, 40 रुपये होगा किराया
वाराणसी कैंट से गोदौलिया तक का रोपवे नए साल से शुरू होने की संभावना है, 4 किलोमीटर के लिए 40 रुपये किराया तय।
BY : Garima Mishra | 06 Oct 2025, 02:43 PM
-
वाराणसी: सड़क चौड़ीकरण में ओलंपियन मोहम्मद शाहिद के पैतृक मकान का हिस्सा ढहा, उठा विवाद
वाराणसी में सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत ओलंपियन मोहम्मद शाहिद के पैतृक मकान का कुछ हिस्सा ढहाया गया है, जिसपर विवाद गहराया है।
BY : Shriti Chatterjee | 06 Oct 2025, 01:26 PM
-
वाराणसी: रामनगर में भक्ति रस से सराबोर होगा वातावरण, कल से आरंभ होगी श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन
रामनगर में 7 अक्टूबर से भव्य श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, वृंदावन के कृष्णदास जी महाराज देंगे प्रवचन, श्रद्धालु भक्ति में लीन होंगे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Oct 2025, 01:26 PM
-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में बांटी सिलाई मशीनें, छात्रों को दिए लैपटॉप
सीएम योगी ने वाराणसी में 150 कन्याओं को सिलाई-कढ़ाई मशीनें वितरित कीं और छात्रों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया।
BY : Garima Mishra | 06 Oct 2025, 01:12 PM