News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी में चेतगंज का नक्कटैया मेला आज: 70 झांकियों के साथ होगा भव्य आयोजन, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार करेंगे शुभारंभ

वाराणसी में चेतगंज का नक्कटैया मेला आज: 70 झांकियों के साथ होगा भव्य आयोजन, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार करेंगे शुभारंभ

वाराणसी के चेतगंज में आज 139वां विश्वप्रसिद्ध नक्कटैया मेला आयोजित होगा, जिसमें 70 झांकियां सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों को दर्शाएंगी।

वाराणसी: चेतगंज क्षेत्र इस वर्ष एक बार फिर अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को जीवंत करने जा रहा है। 139वां विश्वप्रसिद्ध नक्कटैया मेला आज बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इस भव्य आयोजन का शुभारंभ शाम 7 बजे जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार करेंगे।

करीब चार किलोमीटर क्षेत्र में फैले इस मेले में 11 घंटे तक झांकियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और धार्मिक आयोजनों का सिलसिला चलता रहेगा। इस बार मेला और भी खास होने जा रहा है क्योंकि इसमें लगभग 70 झांकियां शामिल होंगी। इनमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’, ‘ट्रंप टैरिफ’ और फिल्म ‘छावा’ पर आधारित विशेष झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी। इन झांकियों के माध्यम से समसामयिक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को दर्शाया जाएगा।

समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि यह मेला आज से 139 साल पहले शुरू किया गया था। उस समय भारत अंग्रेजों के दमन में था और फतेह राम बाबा ने इस मेले की स्थापना समाज को जागरूक करने और दमनकारी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने के उद्देश्य से की थी। पूरे प्रदेश और देश के लोग अपनी झांकियों और लाग-विमान लेकर इस मेले में शामिल होते थे, जो अंग्रेजों के अत्याचार का खुला चित्रण प्रस्तुत करते थे।

इस बार भी मेला अपने ऐतिहासिक महत्व और समसामयिक विषयों के संगम के कारण विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। आयोजक उम्मीद कर रहे हैं कि हजारों लोग इस सांस्कृतिक धरोहर का आनंद लेंगे और इतिहास से जुड़ी झांकियों को देखने के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी ग्रहण करेंगे।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS