वाराणसी: भेलूपुर पुलिस ने कोर्ट वारंट पर 138 NI Act के आरोपी गोलवन्द केशरी को किया गिरफ्तार

2 Min Read

वाराणसी में थाना भेलूपुर पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई

वाराणसी में अपराधों की रोकथाम और वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भेलूपुर पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। काशी जोन पुलिस के निर्देशन और उच्च अधिकारियों के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई के दौरान एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चोरी और लूट जैसी घटनाओं के सफल अनावरण तथा फरार और वारंटी अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण और सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

थाना भेलूपुर पुलिस ने माननीय न्यायालय जेएम 2 वाराणसी द्वारा जारी वारंट के आधार पर गोलवन्द केशरी पुत्र राजकुमार केशरी को गिरफ्तार किया है। यह वारंट मुकदमा संख्या 73046 वर्ष 2024 धारा 138 एनआई एक्ट के तहत जारी किया गया था, जिसमें अगली तिथि 5 फरवरी 2026 निर्धारित थी। अभियुक्त को 28 जनवरी 2026 को उसके आवास बी 22 303 दाहा चौक खोजवा थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त गोलवन्द केशरी की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई गई है। पुलिस के अनुसार उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और आगे की प्रक्रिया न्यायालय के निर्देशानुसार पूरी की जाएगी।

इस गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में थाना भेलूपुर के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक पीयूष कुमार और कांस्टेबल आलोक रंजन शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वारंटी और फरार अभियुक्तों के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा, ताकि कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखा जा सके।

काशी जोन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि न्यायालय के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करना और अपराधियों को समय पर कानून के दायरे में लाना उनकी प्राथमिकता है।