वाराणसी में कांग्रेस पार्टी ने काशी की पौराणिक धरती पर सनातन आस्था और गौ रक्षा के समर्थन में एक बड़ा धार्मिक और राजनीतिक संदेश दिया। गौ माता की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष कर रहे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में कांग्रेस ने ईश्वरगंगी तालाब स्थित गौशाला में विधिवत गौ पूजा का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने स्वयं गौ पूजन कर यह स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी गौ माता संत समाज और सनातन परंपराओं की रक्षा के लिए पूरी मजबूती से खड़ी है और इस मुद्दे पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
गौ पूजन के दौरान अजय राय ने केंद्र और प्रदेश की मोदी योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जैसे महान धर्मगुरु का अपमान और सनातन आस्था पर बार बार हो रहे हमले यह साबित करते हैं कि मौजूदा सरकार की सोच सनातन विरोधी है। उन्होंने कहा कि जिस शंकराचार्य ने समाज को धर्म संस्कार और सत्य का मार्ग दिखाया वही आज अपने सम्मान और गौ माता की रक्षा के लिए अनशन जैसे कठोर कदम उठाने को मजबूर हैं। यह स्थिति सत्ता की संवेदनशीलता और सनातन के प्रति उसकी वास्तविक नीयत पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
अजय राय ने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में बटुकों की शिखा नोचे जाने और बुजुर्ग संतों पर लाठियां चलाने जैसी घटनाएं सामने आई हैं जो अत्यंत निंदनीय हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जो सरकार खुद को गौ रक्षा और सनातन की सबसे बड़ी रक्षक बताती है उसी शासन में उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा गौ मांस निर्यातक कैसे बन गया। यह सरकार की कथनी और करनी के बीच का खुला विरोधाभास है जिसे अब जनता समझने लगी है। उन्होंने कहा कि गौ माता की रक्षा केवल भाषणों से नहीं बल्कि ठोस नीतियों और ईमानदार इच्छाशक्ति से होती है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मणिकर्णिका घाट के सौंदर्यीकरण के नाम पर किए जा रहे कार्यों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मणिकर्णिका घाट केवल एक घाट नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सनातन धर्म की आस्था का केंद्र और मोक्ष का द्वार माना जाता है। इसके सौंदर्यीकरण के नाम पर उसकी आत्मा और परंपरा से छेड़छाड़ करना सनातन मूल्यों के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने सरकार से पूछा कि आखिर किस उद्देश्य से इस पवित्र स्थल की मौलिकता को बदला जा रहा है।
अजय राय ने मूर्ति विवाद को लेकर भी सरकार की नीयत पर प्रश्नचिह्न लगाए। उन्होंने कहा कि यदि मूर्ति से जुड़ा वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया गया है तो सरकार इसके ठोस और सार्वजनिक प्रमाण सामने रखे। एक ओर सरकार के मंत्री और अधिकारी मूर्ति टूटने की बात स्वीकार कर रहे हैं और दूसरी ओर उसी मामले को एआई जनरेटेड बताया जा रहा है। यह विरोधाभास साफ तौर पर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है और सच्चाई को छिपाने की कोशिश को दर्शाता है।
कांग्रेस पार्टी ने इस अवसर पर यह संकल्प लिया कि वह शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में अपनी आवाज लगातार बुलंद करती रहेगी और गौ रक्षा तथा सनातन परंपराओं की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी। पार्टी नेताओं ने कहा कि संतों का अपमान गौ माता की उपेक्षा और पवित्र तीर्थ स्थलों की आत्मा से छेड़छाड़ किसी भी हालत में स्वीकार नहीं की जाएगी। कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह सनातन आस्था और धर्मगुरुओं के सम्मान के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करती रहेगी।
इस गौ पूजन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे सतनाम सिंह मनीष मोरोलिया चंचल शर्मा विजय देवल हसन मेहदी कब्बन नरसिंह दास वर्मा मनोज वर्मा मनू अब्दुल हमीद डोडे धीरज सोनकर किशन यादव आनंद चौबे अनिल पटेल कृष्णा गौड़ रामजी गुप्ता अश्वनी यादव विकास पाण्डेय शिव नारायण सिंह प्रमोद यादव पप्पू यादव अनिल सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
