वाराणसी: अवैध कफ सिरप कारोबार से जुड़े मामले ने अब व्यापक और संगठित नेटवर्क की तस्वीर सामने रख दी है। इस मामले में आरोपी शुभम जायसवाल और चार्टर्ड एकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लगभग 30 घंटे तक लगातार छानबीन की। शनिवार की अपराह्न पौने तीन बजे तक चली इस कार्रवाई के दौरान ईडी की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डाटा और कीमती सामान अपने कब्जे में लिया है। जांच एजेंसी को मिले साक्ष्य इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि अवैध कारोबार से अर्जित धन को योजनाबद्ध तरीके से संपत्तियों और फर्मों के जरिए खपाया गया।
ईडी की टीम ने सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाहबाग कॉलोनी स्थित शुभम जायसवाल के आवास से दो अलग-अलग फाइलों में 15-15 पन्नों के अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके साथ ही जांच के दौरान घर से प्राडा और गुच्ची जैसी नामी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के लग्जरी बैग, राडो और ऑडोमार्स पिगुएट जैसी महंगी घड़ियां बरामद हुईं, जिनकी कीमत एक करोड़ रुपये तक आंकी जा रही है। इतना ही नहीं, मकान के इंटीरियर पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च किए जाने के भी ठोस साक्ष्य ईडी को मिले हैं। अधिकारियों के अनुसार, बरामद वस्तुओं और संपत्तियों का वैल्यूएशन कराया जा रहा है, ताकि अवैध आय की वास्तविक मात्रा का आकलन किया जा सके।
दूसरी ओर, अन्नपूर्णा इंक्लेव कॉलोनी निवासी चार्टर्ड एकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल के कार्यालय से 140 फर्मों से जुड़ा डाटा मिलने से जांच को नई दिशा मिली है। ईडी की टीम ने लैपटॉप और पेन ड्राइव सहित डिजिटल रिकॉर्ड को खंगाला है। जांच एजेंसियों का मानना है कि फंड लेयरिंग में सीए की भूमिका संदिग्ध रही है। बैंक खातों, वित्तीय लेन-देन, दस्तावेजों और अन्य संपत्तियों की गहन जांच जारी है। अन्य आरोपियों के ठिकानों से भी कई महत्वपूर्ण साक्ष्य सामने आए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता जा रहा है कि कफ सिरप का कारोबार बड़े पैमाने पर और सुनियोजित ढंग से संचालित किया गया।
इसी कड़ी में शनिवार देर रात मिर्जापुर पुलिस ने कफ सिरप तस्करी से जुड़े एक अन्य मामले में कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया इलाके में छापेमारी की। अदलहाट थानाध्यक्ष अजय सेठ के अनुसार, शिवम दुबे की गिरफ्तारी के लिए कैंट पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की गई, हालांकि आरोपी मौके से फरार मिला। इस छापेमारी का एक अहम पहलू यह भी रहा कि इसमें शामिल कैंट थाने के सब-इंस्पेक्टर शांतनु मिश्रा को कार्रवाई की पूर्व जानकारी नहीं थी और उन्होंने अपने थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा को भी इस बारे में अवगत नहीं कराया, जिससे पुलिस महकमे में भी कई सवाल खड़े हो गए हैं।
कोडीनयुक्त कफ सिरप मामले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन आयुक्त रोशन जैकब के निर्देश पर ड्रग विभाग अब नए सिरे से सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। अब तक विभाग की ओर से 98 से अधिक फर्मों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। जांच में कफ सिरप का हिमाचल प्रदेश कनेक्शन भी सामने आया है, जहां से बड़ी मात्रा में सिरप का निर्माण और आपूर्ति की बात उजागर हुई है। दिल्ली के बाद हिमाचल प्रदेश से ही पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में इसकी सप्लाई होने की जानकारी मिली है।
जांच में यह भी सामने आया है कि कथित सरगना शुभम जायसवाल के पिता भोला ने रांची से जौनपुर, वाराणसी और सोनभद्र तक अपना कारोबार फैलाया था। इसके अलावा सिरप की बड़ी खेप हिमाचल प्रदेश में तैयार की जाती रही। ड्रग विभाग अब शैली ट्रेडर्स के क्रय-विक्रय की पूरी कुंडली खंगालने की तैयारी में है। बीते 9 दिसंबर को रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद इलाके में मनोज कुमार यादव के गोदाम से पकड़ा गया 63 लाख रुपये मूल्य का कफ सिरप भी हिमाचल प्रदेश में ही निर्मित बताया गया है। इस संबंध में एसआईटी प्रमुख और एडीसीपी काशी सरवणन टी. ने पहले ही जानकारी दी थी।
कुल मिलाकर, ईडी, पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त कार्रवाई से यह मामला लगातार गंभीर रूप लेता जा रहा है। आने वाले दिनों में और बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है, जिससे कफ सिरप तस्करी के इस संगठित नेटवर्क की पूरी परतें सामने आ सकेंगी।
वाराणसी: कफ सिरप तस्करी में ईडी की 30 घंटे की जांच में करोड़ों की संपत्तियों और फंड लेयरिंग का हुआ खुलासा

वाराणसी में कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी की 30 घंटे की जांच में करोड़ों की संपत्ति और फंड लेयरिंग के ठोस संकेत मिले हैं।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
भाजपा ने नितिन नवीन को राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष बनाया, बिहार में हलचल तेज
भाजपा ने पटना के कद्दावर नेता व मंत्री नितिन नवीन को राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष नियुक्त किया, जिससे बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Dec 2025, 10:09 PM
-
प्रदेश के 33 हजार बीएड शिक्षकों को राहत, परिषदीय विद्यालयों में ब्रिज कोर्स की प्रक्रिया हुई शुरू
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश में 33 हजार बीएड शिक्षकों के लिए छह महीने का ब्रिज कोर्स शुरू, असमंजस खत्म हुआ।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Dec 2025, 08:33 PM
-
वाराणसी: कफ सिरप तस्करी में ईडी की 30 घंटे की जांच में करोड़ों की संपत्तियों और फंड लेयरिंग का हुआ खुलासा
वाराणसी में कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी की 30 घंटे की जांच में करोड़ों की संपत्ति और फंड लेयरिंग के ठोस संकेत मिले हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Dec 2025, 08:31 PM
-
वाराणसी: सोमवार को मांस-मछली की सभी दुकानें रहेंगी बंद, भगवान पार्श्वनाथ जयंती पर नगर निगम ने दिया निर्देश
भगवान पार्श्वनाथ जयंती पर वाराणसी निगम क्षेत्र में सोमवार 15 दिसंबर को मांस-मछली बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
BY : Savan kumar | 14 Dec 2025, 02:21 PM
-
महिलाओं ने शराबबंदी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, घरेलू हिंसा पर जताई चिंता
उत्तर प्रदेश में शराब बंदी की मांग पर लोक समिति महिला समूह ने बेनीपुर में प्रदर्शन किया, महिलाओं ने शराब से बढ़ती घरेलू हिंसा पर चिंता जताई।
BY : Palak Yadav | 13 Dec 2025, 02:20 PM
