News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

महिलाओं ने शराबबंदी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, घरेलू हिंसा पर जताई चिंता

महिलाओं ने शराबबंदी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, घरेलू हिंसा पर जताई चिंता

उत्तर प्रदेश में शराब बंदी की मांग पर लोक समिति महिला समूह ने बेनीपुर में प्रदर्शन किया, महिलाओं ने शराब से बढ़ती घरेलू हिंसा पर चिंता जताई।

शराब सेवन के कारण महिलाओं के खिलाफ बढ़ती घरेलू हिंसा और सामाजिक उत्पीड़न से आक्रोशित महिलाओं ने एक बार फिर सड़क पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराया। लोक समिति महिला समूह के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की मांग को लेकर शनिवार को बेनीपुर रिंग रोड पंचक्रोशी मार्ग पर व्यापक विरोध प्रदर्शन किया गया। इस आंदोलन में क्षेत्र के दर्जनों गांवों की महिलाएं शामिल हुईं, जिन्होंने संगठित होकर शराब बिक्री और उससे जुड़ी सामाजिक समस्याओं के खिलाफ आवाज बुलंद की। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने स्पष्ट कहा कि शराब की वजह से परिवार टूट रहे हैं और सबसे अधिक पीड़ा महिलाओं को सहनी पड़ रही है, जिसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नागेपुर बेनीपुर हरपुर हरसोस बीरभानपुर मेहदीगंज परमानंदपुर जंसा सहित आसपास के गांवों से आई सैकड़ों महिलाओं ने जहरीली शराब की बिक्री के विरोध में हरपुर से हरसोस तक जोरदार रैली निकाली। हाथों में तख्तियां और बैनर लिए महिलाओं ने हरसोस बाजार स्थित शराब ठेके के सामने खड़े होकर शराब विरोधी नारे लगाए। शराब पीना बंद करो शराब बेचना बंद करो और शराब भगाओ प्रदेश बचाओ जैसे नारों से पूरा बाजार गूंज उठा। इस दौरान कुछ समय के लिए बाजार में अफरा तफरी की स्थिति भी बनी। महिलाओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार को इस गंभीर सामाजिक समस्या पर तुरंत ठोस कदम उठाने चाहिए।

सभा को संबोधित करते हुए महिलाओं ने आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में शराब माफिया सक्रिय हैं और अवैध रूप से जहरीली शराब बेचकर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज समाज का बड़ा हिस्सा शराब की लत में फंसा हुआ है और इसका सबसे बुरा असर महिलाओं और बच्चों पर पड़ रहा है। घरेलू हिंसा उत्पीड़न बलात्कार और मारपीट जैसी घटनाओं के पीछे शराब एक बड़ी वजह बन चुकी है। महिलाओं ने कहा कि जब तक शराब पर प्रभावी रोक नहीं लगाई जाती तब तक समाज में सुधार संभव नहीं है। इसी क्रम में यह भी घोषणा की गई कि निर्भया दिवस के अवसर पर 16 दिसंबर को शराब और घरेलू महिला हिंसा के खिलाफ आराजी लाइन और सेवापुरी ब्लॉक के दर्जनों गांवों से तहसील राजातालाब तक पदयात्रा और साइकिल रैली निकाली जाएगी और तहसील परिसर में प्रदर्शन किया जाएगा।

लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की मांग को लेकर महिलाओं के नेतृत्व में गांव गांव अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन केवल एक दिन का नहीं है बल्कि तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार इस मुद्दे पर ठोस और प्रभावी निर्णय नहीं लेती। उन्होंने कहा कि महिलाओं का यह संघर्ष समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक मजबूत पहल है और आने वाले समय में यह आंदोलन और व्यापक रूप लेगा।

रैली और सभा में अनीता आशा सोनी मनीषा कन्हैयालाल मधुबाला चन्द्रकला प्रेमा मैनबम सीमा सुनील मास्टर सुमन मंजू मुन्नू रंजना सुशीला सीता संतोष राहुल मंगल शनि सुजीत उर्मिला निर्मला मधु रामबचन सुरेन्द्र अजीत अजय पाल गणेश प्रकाश सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन आशा राय ने किया अध्यक्षता अनीता ने की और नेतृत्व सोनी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन मनीषा ने प्रस्तुत किया।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS