वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में बुधवार रात दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाओं ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। पहले मामले में जंगमबाड़ी मोहल्ले के जयंत राय चौधरी के घर में आग भड़क गई। दूसरी घटना बड़ादेव मैदान इलाके में स्थित पांच मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल पर बने टीवी गोदाम में हुई। दोनों घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन संपत्ति के नुकसान का अनुमान लाखों रुपये में लगाया गया है।
जंगमबाड़ी की घटना रात करीब 11 बजे हुई, जब परिवार के सभी छह सदस्य घर में मौजूद थे। अचानक आग लगते ही चीख-पुकार मच गई और पड़ोसी मदद के लिए दौड़े। फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी गई और दमकल की टीम पतली गलियों से पाइप लेकर आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला कि पटाखों की चिंगारी से आग लगी थी। घर में रखे फर्नीचर, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। हादसे के वक्त सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे बड़ी जनहानि टली।
वहीं, बड़ादेव मैदान में लगी आग में एक पांच मंजिला मकान के ऊपरी हिस्से में बने टीवी गोदाम में भीषण आग लगी। आग की भयावहता के कारण पास-पड़ोस के सात मकानों को खाली कराना पड़ा और लगभग 150 लोग अपने घरों से बाहर आए। फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किए। दमकल कर्मियों ने कई घंटे की मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। गोदाम में अधिकांश सामान खाली गत्ता और कुछ अन्य सामग्री थी, जिससे व्यक्तिगत नुकसान कम रहा।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आवासीय क्षेत्रों में इस तरह के गोदाम और ज्वलनशील सामग्री रखने वाली इकाइयों पर कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, दमकल विभाग की तैयारियों को और दुरुस्त करने की जरूरत पर भी जोर दिया गया। अधिकारियों ने आग से निपटने के लिए सतर्क रहने और सुरक्षा उपायों का पालन करने की अपील की है।
वाराणसी: दशाश्वमेध क्षेत्र में दो जगहों पर भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर भीषण आग से लाखों का नुकसान हुआ, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।
Category: uttar pradesh varanasi accident
LATEST NEWS
-
जापान में 7.2 तीव्रता का भूकंप, उत्तरी तट पर सुनामी अलर्ट जारी, लोगों में दहशत
जापान के उत्तरी तट पर 7.2 तीव्रता का भूकंप, तटीय क्षेत्रों में 3 मीटर तक ऊंची सुनामी लहरों की चेतावनी जारी की गई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 09:09 PM
-
वाराणसी: समाजसेवी अम्बरीष सिंह भोला ने अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई FIR
वाराणसी में समाजसेवी अम्बरीष सिंह भोला ने पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर व नूतन पर सोशल मीडिया पर मानहानि का केस किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 07:53 PM
-
वाराणसी: मंदिरों में उगाही पर पुलिस का सख्त एक्शन, दो दिन में 43 दलाल गिरफ्तार
काशी विश्वनाथ व काल भैरव मंदिरों में श्रद्धालुओं से उगाही के आरोप में पुलिस ने दूसरे दिन 17 दलालों को गिरफ्तार किया.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 06:59 PM
-
वाराणसी: कफ सिरप तस्करी का बड़ा नेटवर्क बेनकाब, 7 करोड़ के रैकेट में 2 गिरफ्तार
वाराणसी में पुलिस ने फर्जी कागजातों से ड्रग लाइसेंस लेकर करोड़ों के अवैध कफ सिरप की तस्करी करने वाले दो मुख्य कारोबारियों को गिरफ्तार किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 06:57 PM
-
काशी तमिल संगमम् के चौथे समूह ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन, भव्य स्वागत
काशी तमिल संगमम् के चौथे समूह ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया, जहां भव्य स्वागत और पारंपरिक रीति-रिवाजों से अभिनंदन हुआ।
BY : Palak Yadav | 08 Dec 2025, 02:43 PM
