वाराणसी में अनियंत्रित और अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाने के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण ने शनिवार को व्यापक स्तर पर सख्त कार्रवाई की। शहर के अलग अलग इलाकों में चलाए गए इस अभियान के तहत करीब 64 बीघा भूमि में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। शिवपुर, सारनाथ और हरहुआ क्षेत्रों में की गई इस कार्रवाई से अवैध कॉलोनाइजरों और भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया। प्राधिकरण का कहना है कि बिना स्वीकृति के कॉलोनियां विकसित करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
वीडीए उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा के निर्देश पर और सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में जोन 1 जोन 2 और जोन 3 की प्रवर्तन टीमों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। अधिकारियों के अनुसार लंबे समय से बिना लेआउट स्वीकृति के सड़क नाली और भूखंड काटकर प्लॉट बेचने की शिकायतें मिल रही थीं। जांच में पाया गया कि इन स्थानों पर नियमानुसार कोई अनुमति नहीं ली गई थी और बुनियादी मानकों का भी पालन नहीं किया जा रहा था। इसके बाद उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 27 के तहत पहले नोटिस जारी किए गए और फिर अवैध निर्माण और प्लाटिंग को बुलडोजर से हटाया गया।
जोन 1 के अंतर्गत शिवपुर क्षेत्र में सबसे बड़ी कार्रवाई की गई जहां कई गांवों में बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। इसी तरह जोन 2 के सारनाथ क्षेत्र और जोन 3 के हरहुआ इलाके में भी अलग अलग स्थानों पर अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान अपर सचिव डॉ गुडाकेश शर्मा नगर नियोजक प्रभात कुमार अधीक्षण अभियंता अधिशासी अभियंता जोनल अधिकारी अवर अभियंता और पर्याप्त पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और अभियान शांतिपूर्ण ढंग से पूरा किया जा सके।
वीडीए अधिकारियों ने आम लोगों से अपील की है कि जमीन या प्लॉट खरीदने से पहले पूरी जांच जरूर करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि भूमि का लैंडयूज आवासीय हो और प्लाटिंग प्राधिकरण से स्वीकृत लेआउट के अनुसार की गई हो। साथ ही पहुंच मार्ग की चौड़ाई कम से कम 9 मीटर हो और सभी नियमों का पालन किया गया हो। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण या अवैध प्लाटिंग पाए जाने पर भविष्य में और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वाराणसी में अवैध प्लाटिंग पर VDA का बड़ा एक्शन, 64 बीघा भूमि ध्वस्त की गई

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने शहर में 64 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कर भूमाफियाओं पर कठोर कार्रवाई की, अभियान जारी रहेगा।
Category: uttar pradesh varanasi urban development
LATEST NEWS
-
वाराणसी: जीएनएम छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, युवक पर धमकी व प्रताड़ना का आरोप
वाराणसी में जीएनएम छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल करने व धमकी देने के आरोप में एक युवक पर एफआईआर दर्ज हुई है।
BY : Palak Yadav | 22 Dec 2025, 02:13 PM
-
चांदी की बढ़ती कीमतों ने वाराणसी के सर्राफा बाजार की चिंता बढ़ाई, ग्राहकी घटी
वाराणसी में चांदी की कीमतें 80 हजार से 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के करीब पहुंचीं, जिससे सर्राफा बाजार में ग्राहकी ठप है।
BY : Palak Yadav | 22 Dec 2025, 01:56 PM
-
कोडिन सिरप विवाद पर सीएम योगी का दो टूक जवाब, विपक्ष पर किया तीखा प्रहार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कोडिन सिरप से एक भी मौत न होने का दावा किया, विपक्ष पर भ्रमित करने का आरोप लगाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 22 Dec 2025, 01:49 PM
-
वृंदावन में ठंड और कोहरे के बावजूद बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
घने कोहरे और भीषण सर्दी के बावजूद रविवार को वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे व्यवस्थाएं चरमराई।
BY : Palak Yadav | 22 Dec 2025, 01:41 PM
-
बांग्लादेश: अफवाह पर भीड़ ने निर्दोष दीपू चंद्र दास की हत्या, जांच में सच उजागर
मयमनसिंह में ईशनिंदा के झूठे आरोप पर दीपू चंद्र दास को भीड़ ने मार डाला, जांच में आरोप बेबुनियाद पाए गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 22 Dec 2025, 01:23 PM
