वाराणसी में पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों का आंदोलन लगातार जारी है। मंगलवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले काशी के बिजली कर्मियों ने आंदोलन के 384वें दिन भी जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शहर में लगाए गए करीब एक लाख ग्यारह हजार स्मार्ट मीटरों में से 59984 उपभोक्ताओं के मीटर उनकी सहमति के बिना पोस्टपेड से प्रीपेड मोड में बदल दिए गए हैं। कर्मचारियों ने इसे विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 47(5) और 55(1) का स्पष्ट उल्लंघन बताया और आरोप लगाया कि उपभोक्ताओं पर जबरन नई व्यवस्था थोपी जा रही है।
संघर्ष समिति के सचिव अंकुर पांडेय ने कहा कि प्रीपेड मीटर केवल उपभोक्ता की लिखित सहमति से या नए बिजली कनेक्शन की स्थिति में ही लगाए जा सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुराने मीटरों को जबरन बदला जा रहा है और विरोध करने पर बिजली आपूर्ति काटने की धमकी दी जाती है जो पूरी तरह गैरकानूनी है। कर्मचारियों का कहना है कि इस प्रक्रिया से न केवल उपभोक्ताओं के अधिकारों का हनन हो रहा है बल्कि निजीकरण के जरिए बिजली व्यवस्था को महंगी और आम लोगों की पहुंच से दूर किया जा रहा है।
संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पोस्टपेड व्यवस्था को डिफाल्ट मानते हुए जबरन प्रीपेड मीटर लगाने पर तत्काल रोक लगाई जाए और पूर्वांचल तथा दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का प्रस्ताव पूरी तरह निरस्त किया जाए। समिति ने ऐलान किया कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों के साथ मिलकर बड़ा मोर्चा बनाया जाएगा। प्रदेश भर में बिजली पंचायतें और रैलियां आयोजित की जाएंगी और निजीकरण वापस होने तथा कर्मचारियों और उपभोक्ताओं पर हो रहे उत्पीड़न के समाप्त होने तक आंदोलन जारी रहेगा। सभा को आनंद सिंह राजेश सिंह सहित कई कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया।
वाराणसी: बिजली कर्मियों का निजीकरण व प्रीपेड मीटरों के खिलाफ 384वें दिन प्रदर्शन

वाराणसी में निजीकरण व बिना सहमति प्रीपेड मीटर लगाने के विरोध में बिजली कर्मचारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
Category: uttar pradesh varanasi breaking news
LATEST NEWS
-
वाराणसी: काशी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में छात्रों का प्रदर्शन हुआ समाप्त, प्रबंधन ने मानीं नौ प्रमुख मांगें
तीन दिन से जारी विरोध के बाद काशी इंस्टिट्यूट में छात्रों की नौ प्रमुख मांगों पर सहमति बनी, धरना समाप्त
BY : Pradyumn Kant Patel | 17 Dec 2025, 01:08 PM
-
वाराणसी में पछुआ हवाओं और घने कोहरे से बढ़ी ठंड, तापमान में आई गिरावट
वाराणसी में पछुआ हवाओं और घने कोहरे के चलते तापमान में गिरावट और ठंड में इजाफा दर्ज किया गया है।
BY : Pradyumn Kant Patel | 17 Dec 2025, 01:01 PM
-
वाराणसी: नगर निगम ने मच्छर नियंत्रण के लिए कोल्ड फॉगिंग व ड्रोन तकनीक अपनाई
वाराणसी नगर निगम मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु कोल्ड फॉगिंग और ड्रोन से एंटी लार्वा छिड़काव करेगा।
BY : Palak Yadav | 17 Dec 2025, 12:50 PM
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने नाम बदलने की राजनीति और चुनावी प्रक्रिया पर उठाए सवाल
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने नाम परिवर्तन की राजनीति, इतिहास बोध और चुनावी प्रक्रिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
BY : Palak Yadav | 17 Dec 2025, 12:38 PM
-
वाराणसी: 10 प्राचीन मंदिरों के संरक्षण व जीर्णोद्धार के लिए 17.50 करोड़ स्वीकृत
काशी के 10 प्रमुख मंदिरों के संरक्षण हेतु 17.50 करोड़ मंजूर, पर्यटन विभाग को शीघ्र कार्य आरंभ के निर्देश दिए गए।
BY : Palak Yadav | 17 Dec 2025, 12:24 PM
