वाराणसी: आज रविवार को प्रशासन ने पुलिस लाइन से कचहरी रोड तक सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान पद्मश्री और ओलंपिक खिलाड़ी दिवंगत मोहम्मद शाहिद का पैतृक घर भी जेसीबी की चपेट में आ गया। कार्रवाई के दौरान माहौल तनावपूर्ण न बने, इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। तीन थानों की पुलिस, RAF की टुकड़ी, दंगा नियंत्रण वाहन और करीब 200 जवान मौके पर मौजूद रहे।
सुबह करीब साढ़े 12 बजे पांच जेसीबी मशीनों के साथ प्रशासनिक अमला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा। सबसे पहले दायम खान मस्जिद के बाहर बने रेस्टोरेंट, मेडिकल स्टोर, जनरल स्टोर, सिलाई केंद्र और चाय की दुकानों को गिराया गया। इसके बाद दो घंटे तक चले अभियान में कुल 13 मकान और दुकानें जमींदोज कर दी गईं। इससे पहले भी संदहा से कचहरी चौड़ीकरण योजना के अंतर्गत दो महीने पहले लगभग 30 से 40 मकान और दुकानों को हटाया गया था।
PWD के एक्सईएन ने जानकारी दी कि अब तक 71 प्रभावितों को कुल 3 करोड़ 52 लाख रुपए का मुआवजा दिया जा चुका है। सड़क चौड़ीकरण के इस काम के तहत पुलिस लाइन से कचहरी चौराहे के बीच लगभग 300 मीटर लंबे हिस्से को 60 मीटर चौड़ा किया जा रहा है। यह काम सिंधोरा से लेकर गोलघर कचहरी तक फोरलेन योजना के हिस्से के रूप में किया जा रहा है।
एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने कहा, "यह कार्रवाई उन्हीं जगहों पर हो रही है, जहां मुआवजा दिया जा चुका है। मोहम्मद शाहिद के मकान में नौ हिस्सेदार थे, जिनमें से छह लोगों ने मुआवजा ले लिया है। तीन ने कोर्ट से स्टे ले रखा है, इसलिए उनके हिस्से को छोड़ दिया गया है। जहां मुआवजा पूरा हो चुका है, वहां कार्रवाई रोकी नहीं जाएगी।"
मोहम्मद शाहिद के बड़े भाई रियाजुद्दीन की पत्नी नाजनीन ने प्रशासन की कार्रवाई पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, "हम लोग ही इस घर में रहते हैं। बाकी सभी अपने-अपने घर बना चुके हैं। हमें बहुत कम मुआवजा मिला है। अब समझ नहीं आ रहा कि हम कहां जाएं।"
अभियान की खबर लगते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। हालांकि पुलिस बल की तैनाती के कारण किसी बड़े विरोध-प्रदर्शन की स्थिति नहीं बनी। प्रशासन ने पहले ही नोटिस जारी कर प्रभावित परिवारों को योजना की जानकारी दे दी थी।
वाराणसी में सड़क चौड़ीकरण योजना अब तेजी से आगे बढ़ रही है। अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई में एक ओर जहां आम दुकानदार और मकान मालिक प्रभावित हो रहे हैं, वहीं ओलंपिक खिलाड़ी और पद्मश्री से सम्मानित मोहम्मद शाहिद का घर ढहना स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है।
वाराणसी में सड़क चौड़ीकरण हेतु बड़ी कार्रवाई, पद्मश्री मोहम्मद शाहिद का भी ढहाया गया, घर

वाराणसी में सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाते हुए प्रशासन ने पद्मश्री ओलंपियन मोहम्मद शाहिद के पैतृक घर सहित 13 मकान व दुकानें ध्वस्त कीं।
Category: uttar pradesh varanasi urban development
LATEST NEWS
-
शिव की नगरी में तांडव, आस्था के घाटों पर अराजकता का काला साया, मौन प्रशासन और धूमिल होती काशी की वैश्विक छवि
काशी के अस्सी से सामनेघाट तक घाटों पर बढ़ती हिंसा और अराजकता से श्रद्धालु डरे, प्रशासन की भूमिका संदिग्ध
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Jan 2026, 10:35 PM
-
वाराणसी: सर्द रात का कहर, माँ की ममता की छांव ही बनी मासूम का काल, रजाई में दम घुटने से नवजात हुई मौत
वाराणसी के मिर्जामुराद में ठंड से बचाने के दौरान रजाई में दम घुटने से 25 दिन के नवजात बच्चे की मौत हो गई, जिससे परिवार में मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Jan 2026, 09:15 PM
-
वाराणसी: रोजगार दो पदयात्रा निकालेगी AAP, संजय सिंह ने वोटर लिस्ट पर उठाए सवाल
वाराणसी में AAP सांसद संजय सिंह ने रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो पदयात्रा की घोषणा की, मतदाता सूची में गड़बड़ी का भी आरोप लगाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Jan 2026, 09:09 PM
-
सोनभद्र में पुलिस-नायडू गैंग मुठभेड़, दो बदमाश घायल व ₹10 लाख टप्पेबाजी का हुआ खुलासा
सोनभद्र पुलिस ने ₹10 लाख की टप्पेबाजी करने वाले अंतरराज्यीय नायडू गिरोह का पर्दाफाश किया, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल व एक गिरफ्तार।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Jan 2026, 09:08 PM
-
सारनाथ: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया
वाराणसी के सारनाथ में नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की संदिग्ध मौत हुई, परिजनों ने गहरे जख्म देख हत्या का आरोप लगाया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Jan 2026, 09:06 PM