वाराणसी: शहर के थाना फूलपुर क्षेत्र अंतर्गत कठिरांव बाजार के नथईपुर इलाके में स्थित धनंजय ज्वेलर्स में बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर रखी आलमारी को बाहर निकाल लिया और उसे कुछ दूरी पर ले जाकर तोड़ते हुए कीमती आभूषणों की चोरी कर फरार हो गए। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और व्यापारियों में भय व आक्रोश का माहौल देखने को मिला।
घटना की सूचना मिलते ही सोनार नरहरी सेना के सक्रिय सदस्य प्रमोद सेठ अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर पूरी जानकारी ली। उन्होंने मौके पर पहुंचकर इस घटना की कड़ी निंदा की और इसे कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करने वाला मामला बताया। प्रमोद सेठ ने कहा कि बाजार जैसे संवेदनशील और व्यावसायिक क्षेत्र में इस तरह की घटना पुलिस प्रशासन की लापरवाही को दर्शाती है, जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
सोनार नरहरी सेना की ओर से संबंधित अधिकारियों से तत्काल संज्ञान लेते हुए चोरी गए संपूर्ण माल की शीघ्र बरामदगी और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की गई। संगठन ने स्पष्ट किया कि जब तक पीड़ित को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वे इस पूरे मामले पर नजर बनाए रखेंगे। आवश्यकता पड़ने पर आगे की रणनीति के तहत थाने का घेराव भी किया जाएगा, ताकि प्रशासन पर दबाव बनाकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
इस दौरान मौके पर राजू सोनी, अभय वर्मा, संतोष कुमार सोनी, विनोद सेठ सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में घटना की निंदा करते हुए कहा कि यदि समय रहते चोरों की गिरफ्तारी और माल की बरामदगी नहीं हुई, तो व्यापारियों और सामाजिक संगठनों को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने भी इस घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए कहा कि सोनार समाज की सुरक्षा और सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द मामले का खुलासा कर दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर प्रभावी रोक लग सके।
