वाराणसी का बहुप्रतीक्षित कज्जाकपुरा फ्लाईओवर 13 दिसंबर से आम लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। तेलियाना फाटक और कज्जाकपुरा फाटक पर वर्षों से लगने वाले जाम से राहत दिलाने के उद्देश्य से इस डबल आरओबी फ्लाईओवर का निर्माण किया गया था। करीब 1355 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर से नक्खी घाट क्रासिंग और तेलियानाला रेलवे क्रासिंग पर जाम खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन संचालन शुरू होते ही जमीनी हकीकत इसके विपरीत सामने आई। फ्लाईओवर तेलियाना फाटक से पहले एक संकरे स्थान पर उतर रहा है जहां सड़क की चौड़ाई कम है। भदऊचुंगी की ओर से आने वाले वाहनों और गोलगड्डा की तरफ से आने वाले ट्रैफिक के एक साथ मिलने से यहां लगातार जाम की स्थिति बन रही है। इससे फ्लाईओवर जाम मुक्त समाधान के बजाय खुद जाम का नया कारण बनता नजर आ रहा है।
रविवार और सोमवार की शाम चार बजे के बाद हालात और भी बिगड़ गए। गोलगड्डा से लेकर कज्जाकपुरा फ्लाईओवर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं और गाड़ियां रेंगती हुई आगे बढ़ती दिखीं। स्थानीय लोग और राहगीर खासे परेशान नजर आए। लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर का उतार कहीं और होना चाहिए था क्योंकि संकरे रास्ते पर उतरने से रोजमर्रा की आवाजाही मुश्किल हो गई है। जाम की स्थिति को संभालने के लिए हनुमान फाटक चौकी इंचार्ज अभय गुप्ता अपने दल के साथ मौके पर मौजूद रहे और काफी मशक्कत के बाद वाहनों की कतार को नियंत्रित कराया। इस दौरान कुछ पैदल यात्री फ्लाईओवर पर चढ़कर फोटो और सेल्फी लेते भी दिखाई दिए जो यातायात की गंभीर समस्या के बीच एक अलग ही दृश्य था।
बताया जाता है कि वर्ष 2019 से पहले गाजीपुर और सारनाथ की ओर से आने वाले वाहन इसी मार्ग से कज्जाकपुरा क्रासिंग होते हुए शहर में प्रवेश करते थे और भारी जाम लगता था। इसी समस्या को देखते हुए तत्कालीन राज्य मंत्री और शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के प्रयासों से सरकार ने इस फ्लाईओवर की संस्तुति की थी। वर्ष 2019 में निर्माण कार्य शुरू हुआ और लगभग छह साल में 144 करोड़ की लागत से यह परियोजना पूरी हुई। अब जब फ्लाईओवर चालू हो चुका है तो उम्मीदों के विपरीत बढ़ा हुआ जाम प्रशासन और आम लोगों दोनों के लिए चिंता का विषय बन गया है।
वाराणसी: कज्जाकपुरा फ्लाईओवर ने बढ़ाई जाम की समस्या, संकरे उतार से वाहन फंसे

वाराणसी में कज्जाकपुरा फ्लाईओवर के संकरे उतार ने जाम की समस्या बढ़ा दी है जिससे आम लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।
Category: uttar pradesh varanasi traffic
LATEST NEWS
-
वाराणसी: बंद कमरे में आमने-सामने लटकते मिले पति-पत्नी के शव, मासूम बेटियों की उजड़ गई दुनियां
वाराणसी में एक बंद कमरे में पति-पत्नी के शव फंदे पर लटकते मिले, जिससे उनकी दो मासूम बेटियां अनाथ हो गईं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Dec 2025, 10:03 PM
-
आगरा: दिल्ली हाईवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, बाइक को दो किमी तक घसीटा
आगरा-दिल्ली हाईवे पर स्कॉर्पियो ने दो युवकों को टक्कर मारी, बाइक को दो किमी तक घसीटा, चालक मौके से फरार।
BY : SUNAINA TIWARI | 16 Dec 2025, 09:56 PM
-
लोकसभा में मनरेगा के नाम और प्रावधानों में बदलाव को लेकर सियासी घमासान तेज
केंद्र सरकार ने मनरेगा का नाम और प्रावधान बदलने संबंधी संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया, विपक्ष ने जताई आपत्ति।
BY : SUNAINA TIWARI | 16 Dec 2025, 09:42 PM
-
गोरखपुर: विहिम ने संत रविदास जयंती पर प्रदेशव्यापी कार्यक्रमों का किया ऐलान, तपेश्वर चौधरी को मिली फिर कमान
विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश ने 1 से 7 फरवरी तक संत रविदास जयंती के आयोजन का सर्वसम्मति से निर्णय लिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Dec 2025, 09:28 PM
-
चंदौली: फिल्मी अंदाज़ में फरारी की कोशिश, पुलिस मुठभेड़ के बाद हत्या का आरोपी गिरफ्तार
चंदौली में न्यायालय ले जाते समय हत्या के आरोपी नोहर मुसहर ने एसआई की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे दोबारा गिरफ्तार किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Dec 2025, 08:46 PM
