News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: कज्जाकपुरा फ्लाईओवर की लोड टेस्टिंग शुरू, जल्द मिलेगी जाम से राहत

वाराणसी: कज्जाकपुरा फ्लाईओवर की लोड टेस्टिंग शुरू, जल्द मिलेगी जाम से राहत

वाराणसी के कज्जाकपुरा फ्लाईओवर पर लोड टेस्टिंग शुरू, यह बाबा लाट भैरव के नाम से जाना जाएगा और जल्द खुलेगा।

वाराणसी का कज्जाकपुरा फ्लाईओवर अब पूरी तरह से तैयार हो चुका है और इस पर लोड टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लंबे इंतजार के बाद जिले के लिए यह एक महत्वपूर्ण खबर है क्योंकि इस फ्लाईओवर के खुलने से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि कई सालों से जारी जाम की समस्या में भी बड़ी राहत मिलेगी। डीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया कि लोड टेस्टिंग के बाद फ्लाईओवर पर वाहनों की आवाजाही 10 दिसंबर के बाद शुरू कर दी जाएगी। यह फ्लाईओवर 1.356 किलोमीटर लंबा है और इसमें दो आरओबी बनाए गए हैं। इसके शुरू होने के बाद गाजीपुर और अन्य पूर्वी क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश करने में काफी आसानी होगी और समय की भी बचत होगी।

फ्लाईओवर का नाम बाबा लाट भैरव के नाम पर रखने का प्रस्ताव नगर निगम की कार्यकारिणी में पारित किया जा चुका है। नगर निगम के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि यह प्रस्ताव पार्षद हनुमान प्रसाद द्वारा रखा गया था और बैठक में इसे सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया गया। जल्द ही आधिकारिक रूप से फ्लाईओवर का नामकरण किया जाएगा। स्थानीय निवासियों का मानना है कि यह नामकरण काशी की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को और मजबूत करेगा।

कज्जाकपुरा रेलवे क्रासिंग पर वर्षों से भारी जाम की समस्या बनी हुई थी। ट्रेनों की लगातार आवाजाही के कारण अक्सर वाहनों को घंटे भर तक इंतजार करना पड़ता था। इसके अलावा सरैया डाट पुल पर पानी भरने और मार्ग संकरा होने से भी यातायात बाधित रहता था। इन समस्याओं को देखते हुए यह फ्लाईओवर लंबे समय से निर्माणाधीन था और अब इसके तैयार होने पर लोगों में उत्साह है। प्रशासन का मानना है कि इसके शुरू होने के बाद शहर के यातायात दबाव में स्पष्ट सुधार देखने को मिलेगा।

स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से भी यह फ्लाईओवर बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। आशापुर, सारनाथ, चौबेपुर और गाजीपुर की ओर से आने वाले मरीजों के लिए बीएचयू पहुंचना पहले की तुलना में काफी आसान होगा। इसके साथ ही एक्सीडेंट जैसी आपात स्थितियों में मरीजों को तेजी से कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया जा सकेगा। एम्बुलेंस को मिलने वाला यह तेज मार्ग कई स्थितियों में जीवन रक्षक साबित हो सकता है। फ्लाईओवर के तैयार होने से शहर की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और आसपास के इलाके भी विकास की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

कुल मिलाकर कज्जाकपुरा फ्लाईओवर का निर्माण वाराणसी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान होने जा रहा है और इससे शहर की यातायात व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। 10 दिसंबर के बाद इसका औपचारिक संचालन शुरू होते ही शहरवासियों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलना शुरू हो जाएगा

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS