वाराणसी में ठंड बढ़ने के साथ ही मच्छरों का प्रकोप लगातार गंभीर होता जा रहा है। शहर के सौ से अधिक वार्डों में मच्छरों की संख्या कम होने के बजाय और बढ़ गई है। नगर निगम द्वारा फॉगिंग और नियंत्रण अभियान पर दस लाख रुपये से अधिक खर्च किए जाने के बावजूद हालात में कोई ठोस सुधार नहीं दिख रहा है। नवविस्तारित इलाकों में रहने वाले लोगों का कहना है कि मच्छरों की भरमार के कारण रात में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है और घरों के भीतर भी आराम से बैठना कठिन होता जा रहा है। इन क्षेत्रों में नियमित फॉगिंग की जरूरत है लेकिन शिकायतों के बाद भी कार्रवाई धीमी पड़ी है।
हर वार्ड के लिए एक फॉगिंग मशीन की व्यवस्था की गई है और निगम ने कई स्थानों को हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित भी किया है। पार्षदों की मदद से इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में फॉगिंग कराई जा रही है, लेकिन अभी भी कई इलाकों में मच्छरों की समस्या कम नहीं हुई है। खाली पड़े प्लॉटों में पानी भरने से स्थिति और गंभीर बनती जा रही है। मच्छरों के बढ़ते प्रजनन से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को मिलकर इस परिस्थिति से निपटने के लिए अधिक प्रभावी रणनीति तैयार करने की जरूरत दिखाई दे रही है।
नगर निगम ने शिकायतों के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1533 जारी किया है। इस नंबर पर रोजाना शिकायतें दर्ज की जाती हैं और उसके बाद संबंधित क्षेत्र में मशीन भेजकर फॉगिंग कराई जाती है। गलियों और घनी आबादी वाले इलाकों में जहां बड़ी मशीनें नहीं पहुंच पाती हैं, वहां छोटी गाड़ियों की मदद से फॉगिंग का प्रबंध किया गया है। इस बार फॉगिंग के लिए इस्तेमाल किए जा रहे केमिकल में भी बदलाव किया गया है ताकि लार्वा को भी प्रभावी रूप से नष्ट किया जा सके।
नगर निगम का कहना है कि नियमित फॉगिंग अभियान जारी है और मशीनों को गाड़ियों पर लगाकर घनी और तंग गलियों तक भेजा जा रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि शहर में किसी भी हिस्से को बिना कवर किए न छोड़ा जाए। हालांकि स्थानीय लोग इस अभियान को जमीन पर अभी भी कमजोर मान रहे हैं और उनका कहना है कि जब तक नियमित और व्यापक रूप से फॉगिंग नहीं की जाएगी तब तक मच्छरों का खतरा टलने वाला नहीं है।
ठंड के इस मौसम में बढ़ते मच्छरों और बीमारियों के जोखिम को देखते हुए प्रशासनिक तैयारी परीक्षा पर कही जा रही है। शहर में बढ़ते मामलों ने यह साफ संकेत दिया है कि फॉगिंग की व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है और साथ ही जलभराव वाली जगहों पर विशेष अभियान चलाया जाना आवश्यक है। फिलहाल नगर निगम का प्रयास जारी है लेकिन मच्छरों के आतंक को रोकने के लिए और प्रभावी कदम उठाने की मांग तेज होती जा रही है।
वाराणसी में मच्छरों का प्रकोप बढ़ा, निगम के लाखों खर्च पर भी समस्या बरकरार

वाराणसी में मच्छरों का प्रकोप गंभीर होता जा रहा है, नगर निगम के लाखों खर्च के बाद भी हालात में कोई ठोस सुधार नहीं दिखा।
Category: uttar pradesh varanasi civic issues
LATEST NEWS
-
वाराणसी: कैंट विधायक ने शिवपुरवा में ₹6.05 लाख के दो मार्ग निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
वाराणसी के कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शिवपुरवा में ₹6.05 लाख के दो सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया, विकास को मिली गति.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 22 Nov 2025, 08:19 PM
-
वाराणसी: रामनगर में सपा ने मनाई मुलायम सिंह यादव की जयंती, किया वृक्षारोपण
समाजवादी पार्टी ने वाराणसी में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर वृक्षारोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, सामाजिक न्याय का संदेश दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 22 Nov 2025, 06:28 PM
-
चंदौली: केमिस्ट हत्याकांड की जांच वाराणसी तक फैली, करोड़ों की जमीन विवाद से जुड़ा मामला
चंदौली में दवा कारोबारी रोहितास पाल की हत्या की जांच वाराणसी तक फैली, करोड़ों की जमीन विवाद और एक स्थानीय अपराधी की संलिप्तता का संदेह है।
BY : Tanishka upadhyay | 22 Nov 2025, 04:42 PM
-
अयोध्या: राम मंदिर ध्वजारोहण की तैयारी तेज, 48 घंटे में फोरलेन सड़क तैयार
प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या आगमन की संभावना से राम मंदिर ध्वजारोहण की तैयारी तेज, 48 घंटे में बनी फोरलेन सड़क
BY : Shriti Chatterjee | 22 Nov 2025, 04:20 PM
-
मऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, बारात से लौट रहे युवक की कार नाले में गिरी, मौत
मऊ के हलधरपुर में बारात से लौट रहे इक्कीस वर्षीय युवक की कार नाले में गिरी, दर्दनाक मौत से परिवार में छाया मातम।
BY : Tanishka upadhyay | 22 Nov 2025, 04:18 PM
