वाराणसी: शहर में बढ़ती चोरी और लूट की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत थाना मण्डुवाडीह पुलिस को एक अहम सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की एक घटना का सफल अनावरण किया है और इसमें संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गया समरसेबुल बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 20 जनवरी 2026 को नगर निगम क्षेत्र स्थित कंचनपुर पार्क से एक टलूगा कंपनी का समरसेबुल चोरी हो गया था। इस संबंध में पीड़ित द्वारा थाना मण्डुवाडीह में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा मु०अ०स० 0032/226, धारा 305(ए) बीएनएस के तहत पंजीकृत कर जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने संभावित स्थानों पर निगरानी बढ़ाई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना के आधार पर मण्डुवाडीह पुलिस ने सुनियोजित कार्रवाई करते हुए 21 जनवरी 2026 को तड़के लगभग 00:30 बजे बीएलडब्ल्यू परिसर स्थित अंडरपास के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया समरसेबुल बरामद हुआ, जिससे मामले का सफल अनावरण हो सका। पुलिस का कहना है कि बरामदगी और पूछताछ के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह पूरी कार्रवाई पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में संपन्न हुई। अभियान में थाना मण्डुवाडीह के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार यादव, प्रभारी उपनिरीक्षक ऋषभ शुक्ला, कांस्टेबल अंगद और कांस्टेबल शिवराम की भूमिका सराहनीय रही, जिनकी सक्रियता और टीमवर्क से यह सफलता संभव हो सकी।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का अभियान आगे भी जारी रहेगा। मण्डुवाडीह पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल चोरी की घटना का खुलासा हुआ है, बल्कि आम नागरिकों में सुरक्षा को लेकर भरोसा भी मजबूत हुआ है।
