वाराणसी: शहर में कुश्ती, हैंडबॉल, तीरंदाजी, जूडो, बैडमिंटन और शतरंज सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। इस मौके पर खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और तैयारी का स्तर काफी उन्नत नजर आया। माध्यमिक स्कूली खेलों के प्रादेशिक मुकाबलों के लिए वाराणसी मंडल के 30 खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं।
बीएचयू के शिवाजी हॉल में बालक और बालिका वर्ग के कुश्ती खिलाड़ियों ने दो सत्रों में छह घंटे अभ्यास किया। खिलाड़ियों को बनारसी मुल्तानी, बगलडूब, साल्तो और ब्रीज दांव का प्रशिक्षण दिया गया। कोच ने बताया कि पारंपरिक और आधुनिक कुश्ती में काफी अंतर है। पहले विरोधी को चित करने पर जोर रहता था, जबकि अब दांव और पकड़ के आधार पर अंक दिए जाते हैं। पिछले साल दिल्ली में राष्ट्रीय बालिका वर्ग प्रतियोगिता में पलक ने स्वर्ण पदक जीता था। इस बार अंदरी पटेल और पायल वाराणसी मंडल की ओर से प्रादेशिक मुकाबले में क्वालिफाई कर चुकी हैं। कुल 51 खिलाड़ी प्रादेशिक प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जिनमें वाराणसी के 30, गाजीपुर के 12, चंदौली के 7 और जौनपुर के दो खिलाड़ी शामिल हैं।
जूडो में अंतरराष्ट्रीय कोच लाल कुमार ने खिलाड़ियों को तकनीक समझाई। उन्होंने कहा कि मैट पर मजबूत पकड़ और विरोधी पर अटैक करना जरूरी है। साथ ही विरोधी खिलाड़ी का बैलेंस तोड़कर जीत हासिल की जा सकती है। परमानंदपुर के बाबू आरएन सिंह इंडोर हॉल में जूडो खिलाड़ियों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।
बैडमिंटन के महिला और पुरुष खिलाड़ी डॉ. विभूति नारायण सिंह इंडोर हॉल में फुटवर्क और शॉट मारने का प्रशिक्षण ले रहे हैं। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के अनुसार 30 खिलाड़ियों को सुबह-शाम दो सत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ी इसमें शामिल हैं।
राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में वाराणसी के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए शिवस्त्रोत पर आधारित खेल गीत तैयार किया गया है। हिंदी और भोजपुरी गायकों की आवाज में तैयार इस गीत में विश्वनाथ धाम और गंगा का विशेष महत्व दर्शाया गया है।
कुश्ती और कराटे टीम के चयनकर्ता भी नियुक्त किए गए हैं। ब्लॉक कंपोजिट विद्यालय नवलपुर के खेल शिक्षक रामसेवक यादव गोरखपुर में होने वाले प्रादेशिक कुश्ती प्रतियोगिता के चयनकर्ता होंगे। वहीं मेजर विमल राव राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए यूपी टीम के चयनकर्ता के रूप में कार्य करेंगे।
हैंडबॉल में वाराणसी मंडल ने अंडर-14 बालिका वर्ग में अलीगढ़ और बालक वर्ग में सहारनपुर को 14-9 से हराया। अनीशा सिंह और सोनाली ने गोल किए, जबकि रवि ने बालक वर्ग में छह गोल दागे।
जिला शतरंज एसोसिएशन की अंडर-11 और अंडर-15 प्रतियोगिताओं में बालक वर्ग में श्रेष्ठ श्रीवास्तव और बालिका वर्ग में परीक्षिता दुबे विजेता बनी। दोनों खिलाड़ियों को राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए विशेष एंट्री दी जाएगी। ग्रैंडमास्टर हिमांशु शर्मा ने शतरंज कार्यशाला में खिलाड़ियों को ओपनिंग और टीम रणनीति के टिप्स दिए।
वाराणसी में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित, प्रादेशिक मुकाबलों को तैयारी जोरों पर

वाराणसी में कुश्ती, जूडो सहित कई खेलों का आयोजन, माध्यमिक स्कूली खेलों के प्रादेशिक मुकाबलों के लिए खिलाड़ी अभ्यास में जुटे।
Category: uttar pradesh varanasi sports
LATEST NEWS
-
नीदरलैंड का परिवार वाराणसी में तलाश रहा 116 साल पुराने पूर्वजों की जड़ें, पहुंचा चौबेपुर
नीदरलैंड से एक परिवार 116 साल पुराने पारिवारिक इतिहास की कड़ियों को जोड़ने के लिए वाराणसी के चौबेपुर पहुंचा है।
BY : Palak Yadav | 23 Dec 2025, 12:23 PM
-
वाराणसी: मतदाता सूची पुनरीक्षण में तेजी, 5 लाख नाम हटाने की प्रक्रिया जारी
वाराणसी में विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान तेज, 5 लाख से अधिक नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू।
BY : Palak Yadav | 23 Dec 2025, 11:57 AM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर घना कोहरा, मुंबई से आया विमान कोलकाता डायवर्ट हुआ
वाराणसी एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण विमान परिचालन प्रभावित हुआ, मुंबई से आ रहा अकासा एयर का विमान कोलकाता डायवर्ट किया गया।
BY : Palak Yadav | 23 Dec 2025, 11:41 AM
-
वाराणसी में ठंड और कोहरे का कहर, कक्षा 5 तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के कारण जिला प्रशासन ने कक्षा पांच तक के सभी स्कूलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का आदेश दिया है।
BY : Palak Yadav | 23 Dec 2025, 11:22 AM
-
वाराणसी: कल से बंद होगा मालवीय पुल, मरम्मत हेतु ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जानें वैकल्पिक मार्ग
वाराणसी में मालवीय पुल की मरम्मत के चलते 23 दिसंबर 2025 से 13 जनवरी 2026 तक रात में यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा, वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 22 Dec 2025, 07:13 PM
