वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुधाम स्थित संसदीय कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा गरिमामय वातावरण में फहराया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के दौरान भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्र के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया गया। पूरे परिसर में देशभक्ति का भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया और उपस्थित जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय गौरव का अनुभव किया।
ध्वजारोहण समारोह में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम में विधायक नीलकंठ तिवारी और सौरभ श्रीवास्तव की उपस्थिति रही। इसके साथ ही एमएलसी एवं जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और एमएलसी धर्मेंद्र सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने भी समारोह में सहभागिता की।
इसके अलावा पूर्व महापौर कौशलेंद्र सिंह, मृदुला जायसवाल, संसदीय कार्यालय प्रभारी शिव शरण पाठक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर, प्रेम कपूर, पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह, वीणा पांडेय, पूर्व महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, भाजपा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरत्न राठी, निर्मला पटेल, नम्रता चौरसिया और मीना चौबे सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर देता है। सभी उपस्थित लोगों ने एक स्वर में राष्ट्र की एकता अखंडता और संप्रभुता के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। समारोह शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से संपन्न हुआ और देशभक्ति के वातावरण के साथ आयोजन का समापन हुआ।
