वाराणसी के बड़ागांव क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और लूट के आरोपी मुकेश यादव उर्फ चन्दन यादव के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें मुकेश के पैर में गोली लग गई। पुलिस के अनुसार वह हरहुआ में एक वृद्ध महिला से लूट की घटना में शामिल था और उसे पकड़े जाने के बाद बरामदगी के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान उसने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की और टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी क्योंकि आरोपी पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे।
पुलिस के मुताबिक मुकेश यादव चंदुआ सट्टी छित्तूपुर सिगरा का निवासी है। वह 28 अक्टूबर को अपने साथी सोनू सिंह के साथ हरहुआ में एक घर में घुसा था और वहां एक वृद्ध महिला के कानों से कुंडल लूटकर फरार हो गया था। वारदात के बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी और मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी आकाश पटेल ने सीओ पिंडरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। जांच के दौरान लगभग 150 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और सर्विलांस की मदद से आरोपी तक पहुंच बन पाई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में उसने लूट की घटना की पुष्टि भी कर दी। उसने बताया कि वह अपने साथी सोनू सिंह राजपूत के साथ वृद्ध व्यक्तियों के घरों की रेकी करता था और उन्हें डराकर लूटपाट कर भाग जाता था।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे लूट के सामान की बरामदगी के लिए लेकर हरहुआ रिंग रोड से सारनाथ की तरफ जाने वाले मार्ग पर इदिलपुर प्रतापपट्टी गांव स्थित एक मंदिर के पास पहुंची। पुलिस के अनुसार मुकेश ने वहां जमीन में दबा तमंचा निकाला और अचानक पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और इस दौरान उसके पैर में गोली लग गई। उसे घायल अवस्था में पुलिस ने काबू कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि मुकेश के खिलाफ कुल छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उसके साथी की तलाश जारी है। इस पूरी कार्रवाई में बड़ागांव प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा सहित दारोगा संदीप पांडेय, अभिषेक राय, अमन यादव, विकास पांडेय, हेड कांस्टेबल आनंद कुमार, कांस्टेबल राजन यादव, अभिषेक वर्मा और राकेश कुमार शामिल थे।
वाराणसी: बड़ागांव में पुलिस मुठभेड़, लूट का आरोपी मुकेश यादव गोली लगने के बाद गिरफ्तार

वाराणसी के बड़ागांव में पुलिस मुठभेड़ में लूट के आरोपी मुकेश यादव के पैर में गोली लगी, आरोपी गिरफ्तार।
Category: uttar pradesh crime breaking news
LATEST NEWS
-
जापान में 7.2 तीव्रता का भूकंप, उत्तरी तट पर सुनामी अलर्ट जारी, लोगों में दहशत
जापान के उत्तरी तट पर 7.2 तीव्रता का भूकंप, तटीय क्षेत्रों में 3 मीटर तक ऊंची सुनामी लहरों की चेतावनी जारी की गई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 09:09 PM
-
वाराणसी: समाजसेवी अम्बरीष सिंह भोला ने अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई FIR
वाराणसी में समाजसेवी अम्बरीष सिंह भोला ने पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर व नूतन पर सोशल मीडिया पर मानहानि का केस किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 07:53 PM
-
वाराणसी: मंदिरों में उगाही पर पुलिस का सख्त एक्शन, दो दिन में 43 दलाल गिरफ्तार
काशी विश्वनाथ व काल भैरव मंदिरों में श्रद्धालुओं से उगाही के आरोप में पुलिस ने दूसरे दिन 17 दलालों को गिरफ्तार किया.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 06:59 PM
-
वाराणसी: कफ सिरप तस्करी का बड़ा नेटवर्क बेनकाब, 7 करोड़ के रैकेट में 2 गिरफ्तार
वाराणसी में पुलिस ने फर्जी कागजातों से ड्रग लाइसेंस लेकर करोड़ों के अवैध कफ सिरप की तस्करी करने वाले दो मुख्य कारोबारियों को गिरफ्तार किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 06:57 PM
-
काशी तमिल संगमम् के चौथे समूह ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन, भव्य स्वागत
काशी तमिल संगमम् के चौथे समूह ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया, जहां भव्य स्वागत और पारंपरिक रीति-रिवाजों से अभिनंदन हुआ।
BY : Palak Yadav | 08 Dec 2025, 02:43 PM
