वाराणसी: कमिश्नरेट पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट रोप-वे को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाए गए भ्रामक वीडियो के मामले में सख्त रुख अपनाया है। पुलिस ने ऐसे दो अलग-अलग X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट धारकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिन्होंने छत्तीसगढ़ की एक दुर्घटना का वीडियो वाराणसी का बताते हुए पोस्ट कर दिया था। इस कार्रवाई के बाद साइबर पर निगरानी और सख्त कर दी गई है।
घटना का खुलासा तब हुआ जब X हैंडल @sheetal2242 (डॉ. शीतल यादव) से 26 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया गया। इस वीडियो में दावा किया गया कि “वाराणसी में मोदी जी का 4 किलोमीटर लंबा रोपवे 800 करोड़ की लागत से बना। उद्घाटन होते ही डिब्बा टूटकर नीचे गिर गया और मजे की बात है कि इसमें भाजपा नेता भी गिर पड़े।” इस पोस्ट ने तेजी से ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई।
हालांकि, पुलिस की जांच में स्पष्ट हो गया कि यह वीडियो वाराणसी का नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर की दुर्घटना का है। वहां हाल ही में गंडोला दुर्घटना हुई थी, जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे। इस गलत जानकारी को वाराणसी का बताकर साझा किए जाने से न केवल जनता को भ्रम हुआ बल्कि प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट की छवि धूमिल करने का प्रयास भी माना गया।
डीसीपी काशी जोन के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए रोडवेज चौकी प्रभारी पुष्कर दुबे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि यह पोस्ट पूरी तरह भ्रामक और तथ्यहीन थी।
इसी बीच एक अन्य X हैंडल @ashokdanoda से भी वही वीडियो पोस्ट किया गया। इस पोस्ट में लिखा गया, "हादसा हुआ छत्तीसगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर में… लेकिन सोशल मीडिया की ताक़त देखिए, बनारस का नाम जोड़ते ही भावनाएं बह निकलीं! लगता है अब सच नहीं, नाम ही सबसे बड़ा मंदिर है जहाँ लोग भरोसा करते हैं।" पुलिस ने इस अकाउंट के खिलाफ भी अलग से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोनों मामलों में पुलिस ने BNS की धारा 356 और 353(2) के तहत FIR दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की भ्रामक पोस्ट जनता में भ्रम फैलाती हैं और विकास कार्यों की छवि को नुकसान पहुँचाती हैं, ऐसे में सख्त कार्रवाई आवश्यक है।
एफआईआर दर्ज होने के बाद डॉ. शीतल यादव के ट्रस्टेड अकाउंट से माफी मांगते हुए एक नई पोस्ट की गई। इसमें लिखा गया,"बिना जांच पड़ताल के वीडियो पोस्ट किया गया, इसके लिए मैं माफी मांगती हूं। यह घटना वाराणसी की नहीं है। जिनकी भावनाएं आहत हुईं, उनसे क्षमा चाहती हूं। मैंने वीडियो डिलीट कर दिया है।"
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर गलत और भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किसी भी सूचना को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करना बेहद जरूरी है।
वाराणसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो पोस्ट करने वालों पर की कड़ी कार्रवाई, दो पर दर्ज हुई FIR

वाराणसी पुलिस ने प्रधानमंत्री मोदी के रोप-वे पर छत्तीसगढ़ का फर्जी वीडियो पोस्ट करने वाले दो X अकाउंट धारकों पर केस दर्ज किया है।
Category: uttar pradesh varanasi cyber crime
LATEST NEWS
-
शिव की नगरी में तांडव, आस्था के घाटों पर अराजकता का काला साया, मौन प्रशासन और धूमिल होती काशी की वैश्विक छवि
काशी के अस्सी से सामनेघाट तक घाटों पर बढ़ती हिंसा और अराजकता से श्रद्धालु डरे, प्रशासन की भूमिका संदिग्ध
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Jan 2026, 10:35 PM
-
वाराणसी: सर्द रात का कहर, माँ की ममता की छांव ही बनी मासूम का काल, रजाई में दम घुटने से नवजात हुई मौत
वाराणसी के मिर्जामुराद में ठंड से बचाने के दौरान रजाई में दम घुटने से 25 दिन के नवजात बच्चे की मौत हो गई, जिससे परिवार में मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Jan 2026, 09:15 PM
-
वाराणसी: रोजगार दो पदयात्रा निकालेगी AAP, संजय सिंह ने वोटर लिस्ट पर उठाए सवाल
वाराणसी में AAP सांसद संजय सिंह ने रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो पदयात्रा की घोषणा की, मतदाता सूची में गड़बड़ी का भी आरोप लगाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Jan 2026, 09:09 PM
-
सोनभद्र में पुलिस-नायडू गैंग मुठभेड़, दो बदमाश घायल व ₹10 लाख टप्पेबाजी का हुआ खुलासा
सोनभद्र पुलिस ने ₹10 लाख की टप्पेबाजी करने वाले अंतरराज्यीय नायडू गिरोह का पर्दाफाश किया, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल व एक गिरफ्तार।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Jan 2026, 09:08 PM
-
सारनाथ: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया
वाराणसी के सारनाथ में नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की संदिग्ध मौत हुई, परिजनों ने गहरे जख्म देख हत्या का आरोप लगाया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Jan 2026, 09:06 PM