वाराणसी: एशिया कप टी-20 क्रिकेट का फाइनल इस बार ऐतिहासिक होने जा रहा है। पूरे 41 साल के एशिया कप इतिहास में पहली बार ऐसा अवसर आया है जब भारत और पाकिस्तान खिताबी जंग के लिए आमने-सामने हैं। यही नहीं, इस सीरीज में यह तीसरी बार है जब दोनों टीमें भिड़ रही हैं। ऐसे में पूरे देश में माहौल रोमांच और उत्साह से भरा हुआ है। इसी कड़ी में रविवार को वाराणसी के नवनिर्मित सामने घाट पर नमामि गंगे के आह्वान पर मां गंगा की विशेष आरती उतारी गई।
इस अद्भुत दृश्य में घाट पर आरती की लौ और शंखनाद के साथ भारत माता की जय, चक दे इंडिया और हिंदुस्तान जीतेगा के उद्घोष गूंज उठे। राष्ट्रध्वज, क्रिकेट बैट और खिलाड़ियों की तस्वीरों के साथ जुटे लोगों ने टीम इंडिया की जीत के लिए सामूहिक प्रार्थना की। माताओं, बहनों, युवाओं और बुजुर्गों ने गंगा आरती के बीच मिलकर बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से निवेदन किया कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस ऐतिहासिक फाइनल में भारतीय टीम विजयी होकर देश का गौरव बढ़ाए।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने इस मौके पर कहा कि यह मुकाबला सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं है, बल्कि देश की अस्मिता और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा, "पूरे 41 साल के एशिया कप इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत-पाक फाइनल में आमने-सामने हैं। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। यही नहीं, यह भी पहली बार है कि एक ही सीरीज में दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने आई हैं। इस बार जीत केवल भारतीय खिलाड़ियों की नहीं होगी, बल्कि पूरे देश की होगी। यह जीत देश की आत्मा को संतुष्टि और शांति प्रदान करेगी।"
सामने घाट पर हुए इस आयोजन में लोगों का उत्साह देखने लायक था। आरती में सम्मिलित नागरिकों का कहना था कि इस बार का मैच केवल खेल नहीं, बल्कि राष्ट्र की प्रतिष्ठा का विषय है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि ने इस फाइनल की अहमियत को और बढ़ा दिया है। सभी ने एक सुर में कहा कि टीम इंडिया इस बार हर हाल में ट्रॉफी अपने नाम करेगी और देश को गर्व का अवसर देगी।
आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के साथ सुभाष श्रीवास्तव, महेंद्र तिवारी, एस.एन. सिंह, रमेश चंद्र पांडेय, मीना देवी, रमेश श्रीवास्तव, वंश नारायण, ओमप्रकाश राय, विष्णु शंकर, देव शंकर समेत अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
वाराणसी के सामने घाट से उठी यह प्रार्थना अब पूरे देश की धड़कनों से जुड़ चुकी है। जब एशिया कप के इतिहास का यह सबसे बड़ा मुकाबला खेलेगा जाएगा, तब गंगा तट से उठी यह आस्था और शुभकामनाएं निश्चित ही टीम इंडिया के हौसले को नई शक्ति देंगी।
वाराणसी: मां गंगा की आरती से टीम इंडिया की जीत की कामना, सामने घाट से उठी देशव्यापी प्रार्थना

एशिया कप फाइनल में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए वाराणसी में मां गंगा की विशेष आरती कर टीम इंडिया की जीत की कामना की गई।
Category: uttar pradesh varanasi sports
LATEST NEWS
-
वाराणसी: मां गंगा की आरती से टीम इंडिया की जीत की कामना, सामने घाट से उठी देशव्यापी प्रार्थना
एशिया कप फाइनल में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए वाराणसी में मां गंगा की विशेष आरती कर टीम इंडिया की जीत की कामना की गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Sep 2025, 11:13 AM
-
तमिलनाडु के करुर में विजय की रैली में भगदड़, महिलाओं-बच्चों समेत कई की मौत
तमिलनाडु के करुर जिले में थलापथी विजय की रैली में भीड़ नियंत्रण की कमी से भगदड़ हुई, जिसमें कई महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Sep 2025, 10:45 PM
-
वाराणसी: कमिश्नरेट पुलिस और विधायक ने किया थाने के नवीन भवन का भूमि पूजन, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने पिंडरा विधायक संग बड़ागांव थाने के नवीन भवन का भूमि पूजन किया, मिशन शक्ति और साइबर अपराध पर जागरूकता कार्यशाला भी आयोजित की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Sep 2025, 10:38 PM
-
वाराणसी: नवरात्रि पर दो नन्हीं बालिकाएं बनीं एक दिन की एसीपी, महिला सशक्तिकरण का पूरे विश्व को गया, संदेश
वाराणसी में नवरात्रि पर महिला शक्ति 5.0 अभियान के तहत दो बालिकाएं एक दिन के लिए एसीपी साइबर क्राइम बनीं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Sep 2025, 10:13 PM
-
बीएचयू में व्यावसायिक अध्ययन, पर्यटन केंद्र व योग एमए कोर्स की होगी शुरुआत
बीएचयू में व्यावसायिक अध्ययन-पर्यटन केंद्र और योग में एमए कोर्स के प्रस्ताव को एकेडमिक काउंसिल में रखा जाएगा, कई अहम फैसले संभव।
BY : Shriti Chatterjee | 27 Sep 2025, 03:47 PM