News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी रजिस्ट्री कार्यालयों में सर्वर डाउन से अफरा-तफरी, 90% लोग निराश लौटे

वाराणसी रजिस्ट्री कार्यालयों में सर्वर डाउन से अफरा-तफरी, 90% लोग निराश लौटे

वाराणसी के रजिस्ट्री कार्यालयों में सर्वर डाउन होने से निबंधन कार्य ठप हो गया, जिससे 90% लोग निराश लौटे। यह समस्या पूरे उत्तर प्रदेश में है।

वाराणसी में मंगलवार को रजिस्ट्री कार्यालयों में सर्वर डाउन होने के कारण अफरा-तफरी मची रही। निबंधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, केवल दस प्रतिशत लोग ही अपनी रजिस्ट्री करा पाए जबकि लगभग नब्बे प्रतिशत लोग निराश होकर वापस लौट गए। अधिकारियों ने बताया कि समस्या एनआईसी सर्वर में तकनीकी खराबी के कारण उत्पन्न हुई है और यह केवल वाराणसी तक सीमित नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में समान रूप से प्रभावित है।

दीपावली और धनतेरस के अवसर पर रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ गई है। इस समय फ्लैट और संपत्तियों की खरीददारी बढ़ी होने के कारण लोग निबंधन कार्यालयों में लंबी कतारों में दिखाई दिए। कुछ लोग दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों से विशेष रूप से वाराणसी में रजिस्ट्री कराने आए थे। उन्होंने बताया कि सर्वर गड़बड़ी पिछले एक सप्ताह से चल रही है लेकिन अभी तक कोई स्थायी सुधार नहीं हुआ है। अधिकारियों ने सर्वर में समस्या होने की बात कहकर फिलहाल केवल अस्थायी समाधान का आश्वासन दिया है।

अधिवक्ताओं और आम नागरिकों में इस स्थिति को लेकर रोष देखा गया। रजिस्ट्री कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारी पूरे दिन कंप्यूटर पर बैठकर समस्या के समाधान के प्रयास में लगे रहे। सामान्य दिनों में वाराणसी में प्रतिदिन लगभग 250 रजिस्ट्री होती हैं, लेकिन मंगलवार को केवल कुछ ही रजिस्ट्री संभव हो पाई। अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी समस्या का समाधान अगले एक-दो दिनों में कर दिया जाएगा, जिससे दीपावली और धनतेरस के मौसम में संपत्ति लेनदेन में बाधा कम होगी।

इस घटना से न केवल आम लोग बल्कि व्यापारिक गतिविधियों में शामिल लोग भी प्रभावित हुए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि डिजिटल सर्विसेस में समय-समय पर तकनीकी गड़बड़ी हो सकती है, लेकिन बड़ी भीड़ वाले अवसरों पर अग्रिम तैयारी आवश्यक है ताकि सेवाओं में व्यवधान न आए।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS