वाराणसी: जनपद में लगातार बढ़ रही ठंड, शीतलहर और तापमान में गिरावट को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के हित में अहम फैसला लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अनुराग श्रीवास्तव ने प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यालयों के संचालन समय में बदलाव का आदेश जारी किया है। अब जनपद वाराणसी में स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह व्यवस्था जनपद वाराणसी में संचालित सभी प्रकार के विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगी। इसमें परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्डों से संबद्ध स्कूल भी शामिल हैं। यह आदेश 19 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगा और अगले आदेश तक लागू रहेगा।
बीएसए अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि, “वर्तमान में ठंड और शीतलहर का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। सुबह के समय अत्यधिक ठंड के कारण छोटे बच्चों और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों के समय में यह परिवर्तन किया गया है, ताकि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित किया जा सके।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाएगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आदेश में सभी विद्यालयों के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों और संबंधित शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे संशोधित समय-सारिणी के अनुसार विद्यालयों का संचालन सुनिश्चित करें। साथ ही बच्चों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने और विद्यालय परिसर में उचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इस निर्णय की सूचना जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों तथा जनपद के समस्त विद्यालयों को प्रेषित कर दी गई है। जिला सूचना अधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि इस आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए, ताकि अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन तक समय रहते जानकारी पहुंच सके।
प्रशासन के इस फैसले से अभिभावकों में राहत देखी जा रही है। उनका कहना है कि सुबह जल्दी स्कूल जाने में बच्चों को ठंड के कारण काफी परेशानी होती थी। वहीं शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन ने भी इसे विद्यार्थियों के हित में लिया गया सराहनीय कदम बताया है।
कुल मिलाकर, कड़ाके की ठंड के बीच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव द्वारा लिया गया यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा और शिक्षा व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील पहल के रूप में देखा जा रहा है।
वाराणसी: बढ़ती ठंड के चलते बदला गया स्कूलों का समय, बीएसए अनुराग श्रीवास्तव ने जारी किया आदेश

वाराणसी में बढ़ती ठंड और शीतलहर के कारण, प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक के विद्यालयों का समय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक किया गया।
Category: uttar pradesh varanasi education
LATEST NEWS
-
लुधियाना : विदेशी महिला को गोली मारी, दोस्त ने राइड पर न जाने पर किया हमला
लुधियाना में उज्बेकिस्तान की महिला को दोस्तों ने गोली मारी, राइड पर जाने से मना करने पर हुई घटना; दो आरोपी गिरफ्तार
BY : SUNAINA TIWARI | 19 Dec 2025, 12:09 AM
-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीदरलैंड के विदेश मंत्री से की मुलाकात, रक्षा सहयोग पर हुई चर्चा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीदरलैंड के विदेश मंत्री से मुलाकात कर द्विपक्षीय सुरक्षा व रक्षा सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की और एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए।
BY : SUNAINA TIWARI | 18 Dec 2025, 11:57 PM
-
दिल्ली में दिखेंगे ट्यूलिप के रंग, खास संदेशों संग सजेंगे सड़कें और पार्क
नई दिल्ली नगर परिषद इस बार ट्यूलिप को खास संदेशों और थीम आधारित डिजाइनों के माध्यम से प्रस्तुत कर रही है।
BY : SUNAINA TIWARI | 18 Dec 2025, 11:42 PM
-
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने पांच न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश पद पर पदोन्नत करने की सिफारिश भेजी
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने पांच उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीशों के पद के लिए पांच न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है।
BY : SUNAINA TIWARI | 18 Dec 2025, 11:37 PM
-
तवांग कांफ्रेंस पर चीन की आपत्तिजनक प्रतिक्रिया, तिब्बत-अरुणाचल पर असहजता दिखी
तवांग में दलाई लामा कांफ्रेंस पर चीन ने कड़ी आपत्ति जताई, अरुणाचल को दक्षिणी तिब्बत बताकर सांस्कृतिक अतिक्रमण करार दिया।
BY : SUNAINA TIWARI | 18 Dec 2025, 11:31 PM
