वाराणसी: शिक्षा और प्रतिभा की धरती काशी ने एक बार फिर अपनी बेटी पर गर्व करने का अवसर पाया है। सुधाकर महिला विधि महाविद्यालय, खजुरी की मेधावी छात्रा सौम्या गिरी ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विधि विभाग की परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता अर्जित करते हुए टॉप-10 सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस शानदार उपलब्धि के साथ उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
सौम्या गिरी की यह सफलता न केवल उनके परिवार और महाविद्यालय के लिए बल्कि संपूर्ण वाराणसी के लिए गर्व का विषय बन गई है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अंतर्गत आने वाले सभी विधि महाविद्यालयों के बीच सौम्या का शीर्ष स्थान पाना इस बात का प्रमाण है कि मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
सुधाकर महिला विधि महाविद्यालय इस गौरवपूर्ण क्षण को ऐतिहासिक मान रहा है। महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ. प्रभु नारायण दूबे, प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार पाण्डेय, निदेशक आशीर्वाद दूबे, तकनीकी निदेशक आयुष्मान दूबे एवं प्रशासनिक निदेशक कीर्तिमान दूबे ने संयुक्त रूप से छात्रा की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
वहीं, महाविद्यालय के हेड डॉ. सुजीत राय, विधि प्रवक्ता डॉ. राजकुमार श्रीवास्तव, डॉ. सुनील पाण्डेय, डॉ. प्रवीण मिश्रा तथा डा. धम्म प्रिय गौतम ने भी सौम्या को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
सौम्या गिरी ने अपनी सफलता को माता-पिता, गुरुजनों और महाविद्यालय परिवार के आशीर्वाद और समर्थन का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि विधि जैसे गंभीर और चुनौतीपूर्ण विषय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करना आसान नहीं था, लेकिन सतत अध्ययन और शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह संभव हो सका। उन्होंने आगे भी अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर समाज और देश का नाम रोशन करने का संकल्प लिया।
इस उपलब्धि के साथ सौम्या गिरी ने यह साबित कर दिया है कि वाराणसी की बेटियां न केवल संस्कृति और परंपरा की धरोहर हैं, बल्कि शिक्षा, मेहनत और लगन से आधुनिक भारत के उज्ज्वल भविष्य की धुरी भी हैं। उनकी यह सफलता हर उस छात्र-छात्रा के लिए प्रेरणा है, जो कठिन परिश्रम और ईमानदारी से अपने सपनों को साकार करना चाहता है।
वाराणसी की सौम्या गिरी ने विधि विभाग में किया टॉप, मिलेगा गोल्ड मेडल

सुधाकर महिला विधि महाविद्यालय की छात्रा सौम्या गिरी ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विधि विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, उन्हें गोल्ड मेडल मिलेगा।
Category: uttar pradesh varanasi education
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर थाने में किन्नरों के दो गुटों में मारपीट, वसूली को लेकर हुआ विवाद
वाराणसी के रामनगर थाने में वसूली को लेकर किन्नरों के दो गुटों के बीच जमकर हंगामा हुआ, हालांकि बाद में गुरुओं ने समझौता करा दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Oct 2025, 01:21 AM
-
वाराणसी: मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्रा शांभवी श्रीवास्तव ने संभाला रामनगर थाने का एक दिवसीय पदभार
वाराणसी के रामनगर थाने में मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्रा शांभवी श्रीवास्तव ने एक दिन के लिए थाना प्रभारी का पद संभाला, महिला सुरक्षा पर जोर दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Oct 2025, 12:26 AM
-
RSS शताब्दी समारोह में PM मोदी का संबोधन, 100 रुपये का स्मारक सिक्का और विशेष डाक टिकट जारी
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में आरएसएस के शताब्दी वर्ष समारोह में 100 रुपये का सिक्का और विशेष डाक टिकट जारी किया, राष्ट्र निर्माण में संघ की भूमिका बताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 01 Oct 2025, 11:00 PM
-
भारतीय महिला टीम नहीं मिलाएगी पाक खिलाड़ियों से हाथ, कोलंबो मैच से पहले बढ़ा तनाव
एशिया कप फाइनल विवाद के बाद भारतीय महिला टीम ने 5 अक्तूबर को कोलंबो में पाक खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का फैसला किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 01 Oct 2025, 10:27 PM
-
वाराणसी की सौम्या गिरी ने विधि विभाग में किया टॉप, मिलेगा गोल्ड मेडल
सुधाकर महिला विधि महाविद्यालय की छात्रा सौम्या गिरी ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विधि विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, उन्हें गोल्ड मेडल मिलेगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 01 Oct 2025, 10:12 PM