वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में विहार पंचमी के अवसर पर मंगलवार शाम एक दुखद घटना सामने आई जिसने श्रद्धालुओं को झकझोर दिया। प्राकट्योत्सव की भीड़ के बीच पंजाब के अमृतसर निवासी और लगभग साठ वर्ष उम्र के राजन अरोरा गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि मंदिर परिसर में भीड़ को संभालने के दौरान एक सेवायत ने रुपये न देने पर उनके साथ धक्का मुक्की की और इसी दौरान उन पर कई बार प्रहार कर दिए। घटना के बाद भी घायल श्रद्धालु बार बार यही आग्रह करते रहे कि उन्हें कम से कम ठाकुरजी के दर्शन करा दिए जाएं।
मंगलवार शाम लगभग सात बजे बांके बिहारी मंदिर में विहार पंचमी और ठाकुरजी के प्राकट्योत्सव के कारण भारी संख्या में भक्त इकट्ठा थे। उसी समय राजन अरोरा मंदिर के जगमोहन क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे। उन्होंने बताया कि सीढ़ियों पर चढ़ने पर रोक होने के बावजूद कुछ लोग ऊपर जाकर दर्शन कर रहे थे और उनमें उनका एक गुरुभाई भी शामिल था। इसी वजह से वे भी ऊपर चढ़ने लगे लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि वहां केवल रुपये देने पर ही दर्शन कराए जा रहे हैं। इसी बीच बताया गया कि एक सेवायत ने रुपये न देने को लेकर उन्हें धकियाना शुरू कर दिया। धक्का मुक्की के बीच जब वे चश्मा संभालने लगे तो अचानक किसी वस्तु से उनके सिर पर कई तेज वार कर दिए गए जिससे रक्तस्राव शुरू हो गया। घायल अरोरा के अनुसार वह समझ नहीं पाए कि वार किस वस्तु से किया गया लेकिन चोट लगने के तुरंत बाद खून बहने लगा और हालत बिगड़ गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को समझते हुए जांच शुरू कर दी। आरोपित सेवायत घटना के बाद वहां से चला गया है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि पूरी घटना का क्रम स्पष्ट हो सके। चौकी प्रभारी सुबोध कुमार ने कहा कि शिकायत दर्ज होने के बाद जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और संवेदनशील आयोजन के बीच इस प्रकार की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
वृंदावन: बांके बिहारी मंदिर में सेवायत ने श्रद्धालु को पीटा, दर्शन के लिए रुपये न देने का आरोप

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में विहार पंचमी पर सेवायत ने रुपये न देने पर श्रद्धालु को पीटा, गंभीर रूप से घायल।
Category: uttar pradesh mathura crime
LATEST NEWS
-
जापान में 7.2 तीव्रता का भूकंप, उत्तरी तट पर सुनामी अलर्ट जारी, लोगों में दहशत
जापान के उत्तरी तट पर 7.2 तीव्रता का भूकंप, तटीय क्षेत्रों में 3 मीटर तक ऊंची सुनामी लहरों की चेतावनी जारी की गई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 09:09 PM
-
वाराणसी: समाजसेवी अम्बरीष सिंह भोला ने अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई FIR
वाराणसी में समाजसेवी अम्बरीष सिंह भोला ने पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर व नूतन पर सोशल मीडिया पर मानहानि का केस किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 07:53 PM
-
वाराणसी: मंदिरों में उगाही पर पुलिस का सख्त एक्शन, दो दिन में 43 दलाल गिरफ्तार
काशी विश्वनाथ व काल भैरव मंदिरों में श्रद्धालुओं से उगाही के आरोप में पुलिस ने दूसरे दिन 17 दलालों को गिरफ्तार किया.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 06:59 PM
-
वाराणसी: कफ सिरप तस्करी का बड़ा नेटवर्क बेनकाब, 7 करोड़ के रैकेट में 2 गिरफ्तार
वाराणसी में पुलिस ने फर्जी कागजातों से ड्रग लाइसेंस लेकर करोड़ों के अवैध कफ सिरप की तस्करी करने वाले दो मुख्य कारोबारियों को गिरफ्तार किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 06:57 PM
-
काशी तमिल संगमम् के चौथे समूह ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन, भव्य स्वागत
काशी तमिल संगमम् के चौथे समूह ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया, जहां भव्य स्वागत और पारंपरिक रीति-रिवाजों से अभिनंदन हुआ।
BY : Palak Yadav | 08 Dec 2025, 02:43 PM
