Fri, 02 Jan 2026 21:09:36 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज वाराणसी के सर्किट हाउस में एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्वांचल में पार्टी की आगामी रणनीतियों का शंखनाद किया। राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को धार देते हुए उन्होंने घोषणा की कि आम आदमी पार्टी जल्द ही मिर्जापुर के ऐतिहासिक शहीद उद्यान से लेकर काशी की आध्यात्मिक धरती सारनाथ तक एक विशाल पदयात्रा निकालेगी। इस यात्रा का मुख्य ध्येय केवल राजनीतिक विस्तार नहीं, बल्कि प्रदेश के युवाओं और वंचित वर्गों की आवाज को बुलंद करना है। सांसद ने स्पष्ट किया कि यह पदयात्रा "रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो" के नारे के साथ निकाली जाएगी, जिसका उद्देश्य सरकार को बेरोजगारी और सामाजिक असमानता के मुद्दों पर घेरना और जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।
प्रेसवार्ता के दौरान सांसद संजय सिंह ने सबसे गंभीर और विस्फोटक मुद्दा मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) में भारी विसंगतियों को लेकर उठाया। उन्होंने एसआईआर (स्पेशल समरी रिविजन) के आंकड़ों का हवाला देते हुए केंद्र और राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर तीखा हमला बोला। संजय सिंह ने आंकड़ों का गणित समझाते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार ने जो डेटा जारी किया है, उसके अनुसार प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 12 करोड़ 55 लाख बताई गई है। वहीं दूसरी ओर, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की देखरेख में कराए गए एसआईआर के आंकड़े बताते हैं कि कुल मतदाता 12 करोड़ 69 लाख हैं। सांसद ने सवाल उठाया कि दोनों सरकारी संस्थाओं के आंकड़ों में इतना बड़ा अंतर कैसे संभव है? उन्होंने आरोप लगाया कि यह केवल एक तकनीकी भूल नहीं, बल्कि एक बड़ी धांधली का संकेत है, क्योंकि सरकार लगभग 1 करोड़ 26 लाख मतदाताओं का कोई ठोस ब्योरा देने में विफल रही है।
प्रशासनिक मशीनरी और बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की रिपोर्टिंग पर सवालिया निशान लगाते हुए आप सांसद ने कहा कि यह बेहद आश्चर्यजनक है कि करीब 84 से 86 लाख मतदाताओं को "नहीं मिले" (Not Found) की श्रेणी में डाल दिया गया है। इतनी बड़ी संख्या में मतदाताओं का अपने पते से गायब होना गले नहीं उतरता। उन्होंने पूरी मतदाता सूची को गड़बड़ और त्रुटिपूर्ण करार देते हुए कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट की कीमत होती है, लेकिन यहाँ करोड़ों लोगों के मताधिकार के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। संजय सिंह ने मांग की कि इस पूरी प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और मतदाता सूची में पारदर्शिता लाई जानी चाहिए, ताकि आगामी चुनावों की शुचिता बनी रहे।
घरेलू मुद्दों के अलावा, सांसद संजय सिंह ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में हो रही हिंसक घटनाओं और अस्थिरता पर भी अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वह मूकदर्शक बनी न रहे, बल्कि बांग्लादेश के हालात पर संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से कूटनीतिक हस्तक्षेप करे। उन्होंने कहा कि भारत को अपने पड़ोसी देशों में शांति और वहां रह रहे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी भूमिका निभानी चाहिए। प्रेसवार्ता के अंत में उन्होंने दोहराया कि आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करती रहेगी और मिर्जापुर से सारनाथ तक की पदयात्रा प्रदेश की राजनीति में बदलाव की एक नई इबारत लिखेगी।