Wed, 01 Oct 2025 11:58:24 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: जिला जेल से जमानत पर रिहा हुए एक आरोपी ने सोमवार शाम समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर माहौल को गर्मा दिया। रिहाई के बाद दर्जनों बाइक सवारों के साथ सड़कों पर की गई नारेबाजी और हुल्लड़बाजी ने न केवल स्थानीय लोगों को चौंकाया, बल्कि पुलिस की चिंता भी बढ़ा दी।
जानकारी के अनुसार, आरोपी यश सिंह राजपूत को जेल से छूटने के बाद करीब 20 से 25 बाइक पर सवार समर्थकों ने जेल परिसर से लेकर पुलिस लाइन तिराहा, पांडेयपुर फ्लाईओवर होते हुए भक्तिनगर तक जुलूस निकाला। इस दौरान रास्ते भर जोरदार नारेबाजी और शक्ति प्रदर्शन जैसा माहौल देखने को मिला। घटनाक्रम का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
दरअसल, मामला 30 जुलाई का है जब लालपुर-पांडेयपुर क्षेत्र के मढ़वा इलाके में दो पक्षों के बीच हिंसक भिड़ंत हुई थी। मारपीट और फायरिंग की इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों पक्ष कुख्यात झुन्ना पंडित गिरोह से जुड़े हैं। घटना के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें लमही निवासी यश सिंह राजपूत का नाम भी प्रमुख था। यश को जेल भेजा गया था और लंबे समय से वह न्यायिक हिरासत में था।
सोमवार को जमानत पर रिहाई मिलते ही यश सिंह राजपूत के समर्थकों ने जुलूस निकालकर खुलेआम शक्ति प्रदर्शन किया। वायरल वीडियो सामने आने के बाद जिला जेल चौकी प्रभारी कमल कुमार की तहरीर पर लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने अज्ञात 20 से 25 बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब वीडियो फुटेज और स्थानीय सूत्रों के आधार पर आरोपितों की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भीड़ में शामिल युवकों की तलाश की जा रही है और जल्द ही सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने भी घटना पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि अदालत से जमानत पर छूटने के बाद इस तरह का प्रदर्शन न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि क्षेत्र में तनाव का कारण भी बन सकता है।