Sun, 07 Dec 2025 15:04:42 - By : SUNAINA TIWARI
फतेहाबाद : रविवार सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली से कानपुर लौट रही कार आगे चल रहे ट्रक ट्राला से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची यूपीडा की टीम ने सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार कार को अनुज, पुत्र रमेश गौड़, निवासी वारा सिरोही थाना कल्याणपुर, कानपुर नगर चला रहे थे। उनके साथ कार में यश ठाकुर निवासी पासवानपुर कानपुर, ऋतिक निवासी दर्शन पुरवा कानपुर शैंकी और सौरभ निवासी फजलगंज कानपुर नगर सवार थे। बताया गया कि चारों युवक दिल्ली में फोटोग्राफी के काम के सिलसिले में गए थे और काम पूरा करके वापस कानपुर लौट रहे थे।
एक्सप्रेस वे पर आगे चल रहे ट्रक ट्राला को दयाल जाट, पुत्र विश्राम, निवासी कला, थाना किशनगढ़, जनपद अजमेर चला रहा था। अचानक कार तेज गति में ट्रक ट्राला से टकरा गई, जिससे कार में सवार सभी लोग अंदर ही फंस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी फतेहाबाद ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि बाकी तीन का इलाज जारी है।
दुर्घटना के बाद एक्सप्रेस वे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। यूपीडा की क्रेन की मदद से हादसे में क्षतिग्रस्त कार और ट्रक ट्राला को किनारे किया गया ताकि यातायात सामान्य किया जा सके। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि टक्कर कैसे हुई और क्या इसमें वाहन की गति या लापरवाही कारण थी।
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर तेज गति पर चलने वाले वाहनों और लंबी दूरी की यात्रा के दौरान सावधानी की जरूरत की ओर ध्यान खींचा है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि हाईवे पर वाहन चलाते समय सतर्कता और सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें।