आगरा: हार्डवेयर कारोबारी के घर लूट का प्रयास, महिलाओं पर हमला, दो बदमाश पकड़े गए

आगरा में हार्डवेयर कारोबारी के घर लूट का प्रयास हुआ, बदमाशों ने महिला पर हमला किया पर एक की बहादुरी से दो पकड़े गए।

Sat, 22 Nov 2025 15:42:06 - By : Yash Agrawal

आगरा में नेहरू एनक्लेव क्षेत्र शुक्रवार रात एक बड़ी वारदात का गवाह बना, जहां नकली पिस्टल लेकर घर में घुसे चार बदमाशों ने हार्डवेयर कारोबारी के घर पर लूट की कोशिश की। घटना उस समय हुई जब कारोबारी के घर महिलाएं अकेली थीं। बदमाशों ने घर में घुसते ही कारोबारी की पत्नी पूनम पर हमला किया और उन्हें कमरे के अंदर घसीटकर ले गए। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, रात करीब 9 बजे चार बदमाश घर में घुसे और पूनम के सिर पर पिस्टल की बट से जोरदार वार किया। इस हमले से वह वहीं गिर पड़ीं और उनका सिर फट गया। बदमाशों ने उनके मुंह पर टेप लपेट दिया और हाथ पैर बांध दिए। इसके बाद उन्हें घसीटते हुए अंदर के कमरे में ले जाया गया। फर्श पर खून और घसीटने के निशान साफ दिखाई दे रहे थे, जिससे घटना की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

इसी दौरान किचन में मौजूद कारोबारी की बहन मुस्कान ने स्थिति को संभालने की हिम्मत दिखाई। वह बिना आवाज किए किचन से बाहर निकलीं और सड़क की ओर भागकर जोर से शोर मचाया। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। भीड़ को देखकर बदमाश घबरा गए और भागने लगे। लोगों ने पथराव किया और दो बदमाशों को पकड़ लिया जबकि दो मौके से फरार हो गए। पकड़े गए दोनों आरोपियों की भीड़ ने जमकर पिटाई की और पुलिस के आने तक उन्हें रोके रखा।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। घर की हालत देखने के बाद पुलिस ने माना कि बदमाशों ने महिला को गंभीर रूप से चोट पहुंचाई है। पूनम को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके सिर में 10 टांके आए। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और उन्हें घर लाया गया है।

परिवार के बड़े सदस्य महेंद्र ने बताया कि घटना के समय घर में केवल उनकी बहू और बेटी थीं, जबकि बाकी सदस्य शादी में गए हुए थे। उन्होंने कहा कि बहू के कपड़े खून से सने थे और घर का दृश्य देखकर परिवार दहशत में आ गया। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

पुलिस अब घर की सुरक्षा कैमरा फुटेज और आस पास की गतिविधियों की जांच कर रही है। अधिकारियों ने दावा किया है कि फरार बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वाराणसी: कैंट विधायक ने शिवपुरवा में ₹6.05 लाख के दो मार्ग निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

वाराणसी: रामनगर में सपा ने मनाई मुलायम सिंह यादव की जयंती, किया वृक्षारोपण

चंदौली: केमिस्ट हत्याकांड की जांच वाराणसी तक फैली, करोड़ों की जमीन विवाद से जुड़ा मामला

अयोध्या: राम मंदिर ध्वजारोहण की तैयारी तेज, 48 घंटे में फोरलेन सड़क तैयार

मऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, बारात से लौट रहे युवक की कार नाले में गिरी, मौत