अयोध्या में भीषण धमाके से एक मकान ढहा, पिता और तीन बच्चों समेत पांच की मौत

अयोध्या के पगलाभारी गांव में जोरदार धमाके से एक मकान ढह गया, जिसमें पिता व तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई।

Fri, 10 Oct 2025 10:38:36 - By : Garima Mishra

अयोध्या: भदरसा-भरतकुंड नगर पंचायत के पगलाभारी गांव में गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे एक मकान में जोरदार धमाका हुआ, जिससे मकान पूरी तरह ढह गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग इसे काफी दूर तक सुन सके। इस हादसे में पिता और उनके तीन बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया, लेकिन मलबे से किसी अन्य घायल की जानकारी नहीं मिली।

जानकारी के अनुसार, मकान में मौजूद मृतकों में परिवार के सदस्य और एक मजदूर शामिल हैं। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ अवशेष बरामद किए हैं, जिनमें रसोई गैस सिलेंडर या पटाखा के साथ धमाका होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सभी साक्ष्यों को जुटाकर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि धमाका कैसे हुआ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और शोकाकुल परिवार इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति पाएं। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।

घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम लगातार मलबा हटाने और राहत कार्य में जुटी हुई है। आसपास के ग्रामीण और पड़ोसी लोग भी बचाव में सहयोग कर रहे हैं। यह हादसा क्षेत्रवासियों में भय और सदमे की स्थिति पैदा कर गया है।

वाराणसी: रामनगर-मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि, धरती पुत्र को किया गया नमन

वाराणसी: असम के राज्यपाल ने गृह नगर में सुनी श्रीमद्भागवत कथा, जय श्रीकृष्ण और हरि बोल से गूंजा पूरा क्षेत्र

वाराणसी फूलपुर में बाइक स्टंट करने वाला युवक गिरफ्तार, सड़क सुरक्षा अभियान जारी

वाराणसी में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल

वाराणसी में धोखाधड़ी का मामला: परिचित ने दूसरे की आईडी पर कराया स्मार्टफोन फाइनेंस, किस्त न भरने पर खुला राज