अयोध्या: राम मंदिर ध्वजारोहण की तैयारी तेज, 48 घंटे में फोरलेन सड़क तैयार

प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या आगमन की संभावना से राम मंदिर ध्वजारोहण की तैयारी तेज, 48 घंटे में बनी फोरलेन सड़क

Sat, 22 Nov 2025 16:20:07 - By : Shriti Chatterjee

अयोध्या में राम मंदिर में होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर तैयारियों की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित आगमन के संकेत मिलते ही प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह सक्रिय हो गई है। अधिकारियों ने कार्यक्रम को सुचारु और सुरक्षित बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा तेज कर दी है। शहर में आने जाने के मार्ग, सुरक्षा इंतजाम, यातायात नियंत्रण और प्रमुख स्थलों की मरम्मत को समय सीमा के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में सबसे चर्चा का विषय वह फोरलेन सड़क है जिसे महज 48 घंटे में तैयार कर लिया गया। यह प्रयास प्रशासन की तत्परता और कार्यक्रम की गंभीरता को दर्शाता है।

लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड ने राजर्षि मेडिकल कॉलेज से होकर गुजरने वाले मार्ग को फोरलेन के रूप में लगभग तैयार कर दिया है। यह गंजा गांव वाला मार्ग है और यहीं से एयरपोर्ट के दूसरे टर्मिनल की ओर जाने का प्रस्तावित रास्ता भी पड़ता है। दूसरा टर्मिनल अभी निर्माणाधीन है, लेकिन उसके आसपास के क्षेत्र में कार्य काफी तेजी से हो रहा है ताकि प्रधानमंत्री के दौरे में कोई व्यवधान न आए।

अयोध्याधाम बस स्टेशन के सामने स्थित अयोध्या गोरखपुर ओवरब्रिज भी तैयार कर दिया गया है। हलकारा पुरवा रेल क्रासिंग पर बना ओवरब्रिज पहले ही सेतु निगम पूरी तरह पूरा कर चुका है। हालांकि प्रधानमंत्री के स्तर से किन परियोजनाओं का शिलान्यास या लोकार्पण होगा, यह अधिकारी औपचारिक रूप से साझा नहीं करते, लेकिन जिस गति से निर्माण कार्य पूरे किए जा रहे हैं, उससे तैयारियों का स्तर साफ दिखाई देता है।

प्रयागराज हाईवे के किनारे स्थित डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के बाहर का इलाका भी तेजी से संवारा जा रहा है। नगर निगम की ओर से घेराबंदी की गई है ताकि बाहर से आने वाले लोगों को अंदर जमा पानी या गंदगी दिखाई न दे। हाईवे के डिवाइडर को पेंट किया जा रहा है और सड़क के किनारे सफाई कार्य भी लगातार जारी है। सआदतगंज अयोध्या बाइपास पर लगे पौधों और घास की लंबे समय से चली आ रही सफाई की जरूरत को अब पूरा किया जा रहा है। मजदूर लगातार काम कर रहे हैं ताकि चौराहों और मार्गों की पूरी छवि बदली जा सके।

रामनगरी से जुड़े मार्गों के सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लता मंगेशकर चौराहा से लेकर धर्म पथ और राम मंदिर तक जाने वाले रास्तों पर डिवाइडर को दोबारा रंगा जा रहा है। टूटी और खराब सड़क लाइटों को बदला जा रहा है। एयरपोर्ट के पास धूप से बचाव के लिए दो जर्मन हैंगर लगाए गए हैं। एक हैंगर एयरपोर्ट गेट के पास और दूसरा प्रयागराज हाईवे की ओर मुड़ने वाले बिंदु पर लगाया गया है। तीसरा हैंगर प्रयागराज हाईवे पर थोड़ी दूरी आगे पहुंचने पर स्थापित किया गया है। इन सभी तैयारियों का उद्देश्य प्रधानमंत्री की यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाना है।

हालांकि प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से अयोध्या नहीं जाएंगे, फिर भी प्रशासन किसी भी आपात स्थिति या विकल्प को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट से प्रयागराज हाईवे तथा उदया चौराहा से टेढ़ी बाजार तक बेरीकेडिंग का कार्य पूरा कर चुका है। यातायात नियंत्रण और संभावित भीड़ को संभालने की तैयारी भी चल रही है। शहर में हर तरफ साफ सफाई और रंगाई पुताई की गतिविधियां साफ दिख रही हैं जो आगामी कार्यक्रम की महत्ता को दर्शाती हैं। आने वाले दिनों में यह तैयारी और भी तेज होने की उम्मीद है ताकि ध्वजारोहण कार्यक्रम बिना किसी बाधा के आयोजित किया जा सके।

वाराणसी: कैंट विधायक ने शिवपुरवा में ₹6.05 लाख के दो मार्ग निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

वाराणसी: रामनगर में सपा ने मनाई मुलायम सिंह यादव की जयंती, किया वृक्षारोपण

चंदौली: केमिस्ट हत्याकांड की जांच वाराणसी तक फैली, करोड़ों की जमीन विवाद से जुड़ा मामला

अयोध्या: राम मंदिर ध्वजारोहण की तैयारी तेज, 48 घंटे में फोरलेन सड़क तैयार

मऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, बारात से लौट रहे युवक की कार नाले में गिरी, मौत