Sat, 22 Nov 2025 14:50:49 - By : Yash Agrawal
भदोही जिले में मोढ़ तिरमुहानी के पास सेना के एक जवान के घर में हुई चोरी का मामला 22 दिन बाद भी सुलझ नहीं सका है। घटना पुलिस चौकी से कुछ ही मीटर की दूरी पर हुई थी, लेकिन अब तक न तो चोरों की पहचान हो सकी और न ही चोरी गया सामान मिला है। इससे पीड़ित परिवार के साथ साथ स्थानीय लोगों में भी नाराजगी बढ़ती जा रही है।
चोरी प्रीतिका तिवारी के घर में हुई थी। उनके पति विशाल तिवारी भारतीय सेना में हैं और इस समय कश्मीर में तैनात हैं। परिवार कई महीनों से ससुर रामप्यारे तिवारी के कैंसर के इलाज के लिए मुंबई में रह रहा था, जिसके चलते घर लंबे समय से बंद था। 30 अक्टूबर की शाम पड़ोसियों ने घर के ताले टूटे देखकर विशाल को फोन पर सूचना दी। इस खबर के बाद प्रीतिका मुंबई से सीधे ससुराल पहुंचीं और मौके पर स्थिति देखी।
पुलिस की मौजूदगी में घर का दरवाजा खोला गया तो अंदर के सभी कमरे अस्त व्यस्त मिले। बक्सों, अलमारियों और अटैचियों के ताले टूटे थे और कीमती सामान आंगन में बिखरा पड़ा था। चोर सोने चांदी के आभूषण, नकदी, महंगी साड़ियां, कपड़े और पीतल के बर्तन समेत लाखों का सामान लेकर फरार हो गए। परिजनों के अनुसार यह चोरी दीपावली के आसपास हुई होगी, जब घर कई दिनों से सूना पड़ा था।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने 31 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन इसके बाद जांच में कोई ठोस प्रगति नहीं हो सकी। सेना के जवान विशाल तिवारी ने कहा कि घटना को 22 दिन हो चुके हैं लेकिन पुलिस की ओर से उन्हें एक बार भी संपर्क नहीं किया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की है, जबकि घटना चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसले और बढ़ रहे हैं। कई लोगों ने बताया कि त्योहारों के दौरान इलाके में संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थीं, लेकिन पुलिस की गश्त कमजोर रही। इस मामले को लेकर लोगों में असंतोष भी दिखाई दे रहा है।
कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद पांडे ने बताया कि जांच चल रही है और पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों तक पहुंचा जाएगा।
भदोही में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं और देरी से हो रही जांच ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित परिवार ने उम्मीद जताई है कि पुलिस जल्द इस मामले का खुलासा करेगी और उन्हें न्याय मिलेगा।