भदोही एसबीआई में नकली सोना गिरवी रख 88 लाख की धोखाधड़ी, दो गिरफ्तार

ईओडब्लू ने भदोही एसबीआई में 88 लाख की धोखाधड़ी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने नकली सोना गिरवी रखा था।

Mon, 06 Oct 2025 12:05:34 - By : Garima Mishra

भदोही: भारतीय स्टेट बैंक की भदोही शाखा में नकली सोने के आभूषण गिरवी रखकर 88.32 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को ईओडब्लू लखनऊ और सेक्टर वाराणसी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में लक्सा थाना क्षेत्र के जद्दु मंडी निवासी रविशंकर वर्मा और चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के भोजपुर रतनपुर निवासी संतोष सेठ शामिल हैं।

ईओडब्लू अधिकारियों ने बताया कि भदोही में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित एग्री गोल्ड लोन स्कीम के तहत कृषकों को उनके कृषि संबंधी क्रेडिट और अन्य वित्तीय आवश्यकताओं के लिए डिमांड लोन, कैश क्रेडिट, ओवरड्राफ्ट, पार्ट टर्म और लांग टर्म लोन उपलब्ध कराए जाते थे। आरोपियों ने बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके नकली सोने के आभूषणों का फर्जी टेस्टिंग प्रमाण पत्र तैयार किया और भूमि के फर्जी खतौनी के साथ इसे भारतीय स्टेट बैंक भदोही शाखा में गिरवी रखकर अलग-अलग तिथियों में कुल 88,32,882 रुपये का लोन हासिल किया। इसके बाद वे फरार हो गए।

तत्कालीन शाखा प्रबंधक की तहरीर पर वर्ष 2015 में थाना भदोही में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच के दौरान संकलित साक्ष्यों के आधार पर कुल 26 आरोपियों के खिलाफ आरोप साबित पाए गए। इनमें से 14 आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही पूरी कर आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया जा चुका है। इस गिरफ्तारी से बैंक धोखाधड़ी के मामलों में ईओडब्लू की सक्रियता और जांच की गहनता सामने आई है।

अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस मामले में अन्य संभावित भागीदारों की पहचान के लिए आगे की जांच भी की जा रही है। बैंक और पुलिस विभाग द्वारा इस घटना के बाद सावधानी बढ़ाने और लोन प्रक्रियाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उपाय भी तेज कर दिए गए हैं।

अलीगढ़: महिला कांस्टेबल हेमलता की संदिग्ध मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया

दिल्ली ब्लास्ट केस: NIA टीम लखनऊ के लालबाग स्थित डॉ शाहीन के घर पहुंची, तलाशी ली

वाराणसी रोपवे: घनी बस्ती में टावर लगाना बना चुनौती, स्विस क्रेन से समाधान

बलिया: नगरा में दर्दनाक सड़क हादसा, महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, परिवार में मातम

उत्तर प्रदेश के पांच जिलों में लगेगा रोजगार मेला, 15 हजार से ज्यादा युवाओं को मिलेगी नौकरी