Fri, 21 Nov 2025 16:44:44 - By : Yash Agrawal
वाराणसी: बौद्ध भिक्षुओं की 600 किलोमीटर लंबी धम्म यात्रा की शुरुआत हो गई है. बड़ागांव ब्लॉक की बसनी ग्राम पंचायत स्थित बसनी बाजार से निकली यह पदयात्रा फर्रुखाबाद के संकिसा तक पहुंचेगी. यात्रा के दौरान बौद्ध भिक्षु कुल 25 धर्मस्थलों पर रुककर भगवान बुद्ध के उपदेशों का प्रसार करेंगे. यह यात्रा 24 दिनों में पूरी की जाएगी और इसमें बड़ी संख्या में अनुयायी भी शामिल हो रहे हैं.
भिक्षुओं ने बताया कि धम्म यात्रा का मुख्य उद्देश्य भगवान बुद्ध के ज्ञान, करुणा और अहिंसा के संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है. भिक्षु हाथों में पंचशील ध्वज लेकर चल रहे हैं और पूरे मार्ग में बुद्धं शरणं गच्छामि, संघं शरणं गच्छामि, धम्मं शरणं गच्छामि का मंत्र उच्चारित करते हुए लोगों को शांति और सदभाव का संदेश दे रहे हैं.
इस यात्रा की शुरुआत सारनाथ के धम्म लर्निंग सेंटर से बुधवार को हुई थी. इसके बाद शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे यात्रा बसनी बाजार तिराहे से आगे बढ़ी. भिक्षु और उनके अनुयायी लगातार पैदल चलते हुए उन जगहों तक पहुंचेंगे जहां वे रुककर स्थानीय लोगों को बौद्ध धर्म के सिद्धांतों से परिचित कराएंगे. आयोजकों के अनुसार हर पड़ाव पर भिक्षु जनता को नैतिक जीवन, संयम, करुणा और धम्म मार्ग पर चलने का आह्वान करेंगे.
धम्म यात्रा 14 दिसंबर को फर्रुखाबाद के संकिसा में समाप्त होगी. संकिसा बौद्ध धर्म का ऐतिहासिक स्थल है जहां भगवान बुद्ध ने अवतरण किया था. आयोजकों का मानना है कि इस यात्रा से न केवल बौद्ध धर्म का प्रसार होगा बल्कि समाज में शांति, सदभाव और नैतिक आचरण की भावना भी मजबूत होगी.