वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी ने मतदाता सूची शुद्धिकरण व बूथ प्रबंधन पर दिया जोर

वाराणसी में सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में मतदाता सूची शुद्धिकरण व बूथ प्रबंधन की प्राथमिकता बताई।

Thu, 11 Dec 2025 19:13:39 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: लोकतंत्र की मजबूती और मतदाता जागरूकता को नए आयाम देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वाराणसी सर्किट हाउस में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक को संबोधित किया। बैठक में काशी क्षेत्र की संगठनात्मक इकाइयों के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की व्यापक उपस्थिति रही, जहां मुख्यमंत्री ने मतदाता सूची के शुद्धिकरण और बूथ प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए संगठन को इसकी ज़िम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निभाने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की भूमिका केवल चुनावी समय तक सीमित नहीं है, बल्कि एक मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था खड़ी करने में उनका योगदान निर्णायक होता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्यकर्ता जन-जन के बीच जाकर यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची से छूट न जाए और किसी भी अपात्र व्यक्ति का नाम सूची में दर्ज न रह जाए। उन्होंने कहा, “हर पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल होना एक समावेशी और मजबूत लोकतंत्र की आधारशिला है। इसलिए यह कार्य दायित्व भी है और संगठनात्मक प्रतिबद्धता भी।”

मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस कथन को दोहराया कि “चुनाव बूथ पर लड़ा जाता है।” उन्होंने कहा कि जब तक बूथ स्तर पर टीम सक्रिय नहीं होंगी, मतदाता सूची का शुद्धिकरण और संगठन का वास्तविक सशक्तिकरण संभव नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सीधे कहा, “बूथ की टीमों को तुरंत सक्रिय कर दीजिए, मतदाता सूची को एक-एक पन्ना छान लीजिए। अभी जितना श्रम करेंगे, चुनाव के समय उतनी ही आसानी रहेगी और जीत सुनिश्चित होगी।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह समय त्रुटियों को ठीक करने और सूची को पूरी तरह अद्यतन करने का सर्वोत्तम अवसर है। “अगर अभी ढिलाई हुई तो चुनाव के दौरान अनावश्यक जटिलताएँ पैदा होंगी,” उन्होंने जोड़ा।

मुख्यमंत्री ने एसआईआर अभियान के दौरान चार मुख्य श्रेणियों अनमैपिंग, मृतक, अनुपस्थित और स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान और सत्यापन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर दो टीमें बनाकर घर–घर पहुँचें और उन पात्र मतदाताओं की सूची तैयार करें जिनका नाम किसी त्रुटि या लापरवाही के कारण सूची में शामिल नहीं हो पाया है। उन्होंने आग्रह किया कि ऐसे सभी मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरवाकर समय से बीएलओ को सौंपा जाए ताकि किसी का नाम छूटने न पाए।

सीएम योगी ने कहा कि इस अभियान में तकनीकी दक्षता, संगठनात्मक तालमेल और नियमित मॉनीटरिंग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिया कि बीएलए–1, बीएलए–2, बूथ प्रवासी और बूथ अध्यक्ष संयुक्त रूप से रणनीति बनाकर प्रत्येक मतदाता तक पहुंचें। उन्होंने कहा कि “सही सूचना का आदान–प्रदान, सतत जनसंपर्क और सत्यापन की पारदर्शिता ही अभियान की गति और प्रमाणिकता को बनाए रखेगी। कार्य की गुणवत्ता ही हमारी दक्षता को प्रमाणित करेगी।”

बैठक के अंत में मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्वयं बूथ स्तर पर जाकर घर–घर सत्यापन करें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कौन–कौन एसआईआर फॉर्म जमा कर चुका है और किन लोगों ने अभी तक नहीं किया है।“जनता तक पहुंचना, उन्हें मतदाता सूची से जोड़ना भाजपा की संगठनात्मक शक्ति और जिम्मेदारी दोनों है, जिसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाया जाना चाहिए,” मुख्यमंत्री ने दोहराया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने अंगवस्त्रम ओढ़ाकर और बुके भेंटकर किया। कार्यक्रम का संचालन काशी क्षेत्र के पूर्व संगठन मंत्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने किया। मंच पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

बैठक में जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, जिला एवं महानगर प्रभारी अरुण पाठक, पूर्व विधायक जगदीश पटेल, महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या सहित कई विधायकों डॉ नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ अवधेश सिंह, टी.राम, सुनील पटेल, सुशील सिंह ने सहभागिता की।
इसके अतिरिक्त एमएलसी धर्मेंद्र राय, पूर्व सांसद बीपी सरोज, सांसद प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, अदिति सिंह पटेल, राकेश त्रिवेदी, अशोक चौरसिया, विद्यासागर राय, संजय सोनकर, सुरेश सिंह, प्रवीण सिंह गौतम, विजय गुप्ता, अरविंद पांडेय, जेपी सिंह और अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक राजनीतिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई, जिसमें बूथ स्तर तक सक्रियता बढ़ाने, त्रुटिहीन मतदाता सूची तैयार करने और जनसंपर्क को गति देने पर जोर दिया गया।

भाजपा ने नितिन नवीन को राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष बनाया, बिहार में हलचल तेज

प्रदेश के 33 हजार बीएड शिक्षकों को राहत, परिषदीय विद्यालयों में ब्रिज कोर्स की प्रक्रिया हुई शुरू

वाराणसी: कफ सिरप तस्करी में ईडी की 30 घंटे की जांच में करोड़ों की संपत्तियों और फंड लेयरिंग का हुआ खुलासा

वाराणसी: सोमवार को मांस-मछली की सभी दुकानें रहेंगी बंद, भगवान पार्श्वनाथ जयंती पर नगर निगम ने दिया निर्देश

महिलाओं ने शराबबंदी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, घरेलू हिंसा पर जताई चिंता